1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: राजस्थान सरकार लागू करेगी GCC नीति, महिलाओं को घर बैठे मिलेगा काम, युवाओं का MNC में नौकरी करने का सपना होगा साकार

WFH For Women: प्रदेश में वैश्विक कंपनियां आएंगी तो इकोनॉमिक ग्रोथ होगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। आईटी और स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित होगा।

2 min read
Google source verification

AI जनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर

Job Opportunities In Multinational Companies: राजस्थान के युवाओं को अब मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी के लिए बेंगलूरु, चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद जैसे शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। राज्य सरकार जल्द ही ग्लोबल केपेबिलिटी सेंटर (जीसीसी) नीति लागू करने जा रही है। इससे प्रदेश में ही मल्टीनेशनल कंपनियों के आने की राह आसान हो जाएगी। इन कंपनियों के बड़े टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और सपोर्ट सेंटर खुल सकेंगे। कुछ कंपनियां ऐसी भी होंगी जो खुद के सेंटर यहां खोलेगी और मल्टीनेशनल कंपनियों को व्यापार में सहयोग करेगी। उद्योग विभाग इस प्रस्तावित नीति का ड्राफ्ट तैयार कर रहा है। लागू होने के बाद राज्य की पहचान नए ग्लोबल इनोवेशन हब के रूप में बन सकेगी।

प्रदेश को यह फायदा

प्रदेश में वैश्विक कंपनियां आएंगी तो इकोनॉमिक ग्रोथ होगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। आईटी और स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित होगा। दिल्ली के नजदीक होने से इन कंपनियों से लम्बे समय के लिए व्यापारिक समझौते हो सकेंगे। स्थानीय कंपनियों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

यह है जीसीसी नीति…

ग्लोबल केपेबिलिटी सेंटर यानि ऐसे केंद्र जो किसी मल्टीनेशनल कंपनी के लिए टेक्नोलॉजी, कस्टमर सपोर्ट, फाइनेंस और रिसर्च-डवलपमेंट जैसी सेवाएं देते हैं। देश में अभी बेंगलूरु, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, चेन्नई जैसे शहरों में ऐसे सेंटर चल रहे हैं।

  1. युवाओं को अपने शहर में नौकरी: पढ़ाई के बाद दूसरे शहर जाने की मजबूरी खत्म होगी। आईटी, फाइनेंस, कस्टमर सर्विस, डेटा एनालिसिस, रिसर्च जैसी नौकरियां यहीं मिल सकेगी।
  2. महिलाओं के लिए मौका: महिलाएं घर से काम कर सकेंगी या फ्लेक्सी जॉब ले सकेंगी।
  3. नया कारोबार और लोकल बिजनेस: जब बड़ी कंपनियां आएंगी, तो उनके साथ स्थानीय कारोबार भी बढ़ेगा। ट्रांसपोर्ट, सर्विस सेक्टर, रियल एस्टेट, होटल, हॉस्टल का दायरा बढ़ेगा।
  4. शहरों का विकास: बड़े-छोटे शहरों में इंफ्रास्ट्रक्चर सुधरेगा, सड़कों से लेकर परिवहन कनेक्टिविटी भी।

सरकार क्या करेगी?

राज्य सरकार मल्टीनेशनल कंपनियों को राजस्थान में सेंटर खोलने के लिए सस्ती जमीन, बिजली में रियायत, स्टॉम्प ड्यूटी-टैक्स में छूट और अनुमति प्रक्रिया में सरलता जैसे कई लाभ दे सकती है। नए टेक्निकल स्किल ट्रेनिंग सेंटर खोले जा सकते हैं, ताकि कंपनियां स्थानीय लोगों को नौकरी में प्राथमिकता दें।