कांग्रेस के चल रहे सियासी घटनाक्रम को लेकर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया का बड़ा बयान सामने आया है। सतीश पूनिया ने मामले में कांग्रेस आलाकमान को कमजोर बताते हुए कहा कि इस मामले में बीजेपी आलाकमान बहुत मजबूत है, सतीश पूनिया ने कहा कि बीजेपी का आलाकमान कांग्रेस की तरह नहीं है। बहुत सजग, जागरुक और मजबूत है। नरेंद्र मोदी देश और पार्टी को एक साथ लेकर चल सकते हैं, उनका नाम और काम पार्टी और देश की पहचान है। हमारे यहां संसदीय दल के सभी छोटे- बड़े फैसलों को स्वीकार किया जाता है।