बिहार में चुनाव के लिए एलईडी स्क्रीन लगने पर क्या कह रहा है गरीब आदमी देखिए कार्टूनिस्ट का नजरिया
बिहार चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई है. पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में वर्चुअल रैली की .इसके लिए बिहार में जगह जगह पर हजारों की तादाद में एलईडी स्क्रीन्स लगाई गई. गृह मंत्री अमित शाह ने इन स्क्रीन्स के माध्यम से बिहार की जनता को संबोधित किया. भारतीय जनता पार्टी ने अपने पूरे नेटवर्क का उपयोग करते हुए आनन फानन में बिहार में इतनी बड़ी तादाद में एलइडी स्क्रीन्स लगवाने की व्यवस्था कर दी. लेकिन पिछले दिनों जब लॉकडाउन के दौरान मजदूर पैदल ही अपने घरों की ओर लौट रहे थे, तो केंद्र सरकार उनके लिए समय पर आवागमन की सुविधा उपलब्ध नहीं करा सकी. परिणाम स्वरूप कई मजदूर रास्ते में ही भूख प्यास से मर गए. हालांकि बाद में सरकार की ओर से श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियां चलाई गई, लेकिन यदि वे रेलगाड़ियां समय रहते चला दी जाती तो मजदूरों का बुरा हाल ना होता. राजनीति के इस दोहरे चरित्र पर देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का कटाक्ष
Published on:
11 Jun 2020 11:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
