22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुलासा, वाट्सएप पर चल रहा जिस्मफरोशी का धंधा

जिस्मफरोशी से जुड़े लोग अब वाट्सएप से देह व्यापार का काला धंधा चला रहे हैं। लड़कियों के फोटो भेजने के साथ ही पूरी डील वाट्सएप पर तय की जा रही है।

2 min read
Google source verification

image

kamlesh sharma

Mar 26, 2015

जिस्मफरोशी से जुड़े लोग अब वाट्सएप से देह व्यापार का काला धंधा चला रहे हैं। लड़कियों के फोटो भेजने के साथ ही पूरी डील वाट्सएप पर तय की जा रही है। हमारे सहयोगी अखबार न्यूज टुडे ने मामले की पड़ताल की तो पूरा मामला सामने आया।

एेसे दे रहे हैं अंजाम
देह व्यापार के धंधे से जुड़े लोग ग्राहकों से वाट्सएप नंबरों से जुड़े हुए हैं। इसी नंबर पर वे ग्राहकों को जिस्मफरोशी के लिए भेजे जाने वाली युवतियों के फोटो भी डाल देते हैं।

हर फोटो के साथ बाकायदा राशि भी अंकित होती है। वाट्सएप के जरिए ही डील फाइनल की जाती है। साथ ही होटल आदि की डिटेल भी बता दी जाती है। इस धंधे से जुड़े लोग वाट्सएप पर ही पांच से पचास हजार रुपए तक की डील कर रहे हैं।

हमारे संवाददाता ने जब ऐसे ही एक वाट्सएप नंबर पर संपर्क साधा तो उसने कहा कि वो किसी पहचान वाले से उसकी बात कराए।

नंबर पर बार-बार संपर्क साधने पर जब दलाल को पूरी तरह विश्वास हो गया, तो वह बात करने को तैयार हो गया। इसके बाद कई युवतियों के फोटो राशि सहित भेजे गए। इसके बाद दलाल ने फोन पर बात करने की बात कही, बातचीत के अंश

दलाल- हां, अपनी बात हुई थी वाट्सएप पर?
संवाददाता -जी हां, बात हुई थी।
दलाल- हां, बताओ कब आओगे?
संवाददाता- कहां, जयपुर?
दलाल- हां, जयपुर। और कौनसी पसंद की आपने?
संवाददाता -मेरे यहां अरेंज नहीं हो सकता क्या?
दलाल- सर, आपके साथ यह पहली डील है, बाद में कही भी दे दूगां।
संवाददाता- आपको बताया था ना मैंने वो ब्लैक चश्मे वाली।
दलाल-अच्छा, आ जाएगी मैडम। कब चाहिए आपको?
संवाददाता- कहां आएगी?
दलाल- जयपुर हाईवे पर होटल है, उसमे आना पड़ेगा आपको।
संवाददाता-होटल में तो रिस्क है?
दलाल- पहली डील है, तो होटल में ही होगी। इसके बाद आप जहां बोलेंगे व्यवस्था हो जाएगी। कोई रिस्क वाली बात नहीं है, वो अच्छा होटल है। वहां एक बार एंट्री होने के बाद आपके रूम में कोई चेकिंग नहीं होगी।
संवाददाता- ठीक है, मैं एक दो दिन में सोच कर बताता हूं।
दलाल- बिल्कुल, सर ओके।