
राज्य के राशन डिपो पर सितंबर से सीधे जयपुर से मिलेगा गेहूं
चूरू व जैसलमेर में व्यवस्था शुरू
चूरू. रसद विभाग ने राशन वितरण की व्यवस्था में राज्य के लिए एक बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत डीलरों को सीधे डिपो पर जयपुर से गेहूं का आवंटन किया जाएगा। इस व्यवस्था के लिए शुरुआती दौर में सरकार ने सप्लाई चैन सिस्टम के तहत चूरू और जैसलमेर जिले का चयन किया था। इन दोनों जिलों में अगस्त माह से ही आवंटन जयपुर से किया गया। व्यवस्था बेहतर होने के कारण अब इसे पूरे राज्य में लागू किया जा रहा है। सितंबर माह से पूरे प्रदेश में यह व्यवस्था प्रभावी हो जाएगी।
तीन माह का देखेंगे रिकॉर्ड
रसद विभाग संबंधित डीलर के तीन माह का गेहूं वितरण का रिकॉर्ड देखेगा। उसी हिसाब से औसतन उतना ही गेहूं आवंटित किया जाएगा। डिपो पर गेहू उठाव का मेमो रसद विभाग से जारी नहीं होगा। विभाग के जयपुर मुख्यालय से सीधे केवीएसएस के पास डिपो का नाम और गेहूं आवंटन का संदेश आएगा।
मोबाइल पर भेजेंगे आवंटन का संदेश
जयपुर की ओर से आवंटित गेहूं डिपो पर पहुंचने के बाद डीलर को गेहूं का उस माह का कुल कोटा आवंटन का मैसेज मोबाइल पर भेजा जाएगा। सारा गेहूं पहुंचने के बाद डीलर विभाग को मैसेज भेजेगा। यह पहुंचते ही विभाग डीलर को ओटीपी नंबर जारी करेगा।ओटीपी नंबर मिलने पर डीलर की पोस मशीन में गेहूं का कोटा ऑटोमेटिक अंकित हो जाएगा। इसके बाद डीलर आवंटित गेहूं का उपभोक्ताओं को आवंटन शुरू कर सकेगा।
कालाबाजारी पर लगेगा अंकुश
विभाग की ओर से शुरू की गई नई व्यवस्था के तहत अब गेहूं की कालाबाजारी पर अंकुश लगेगा।
इनका कहना है
नई व्यवस्था से कालाबाजारी पर भी अंकुश लग सकेगा और उपभोक्ताओं को को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। चूरू व जैसलमेर जिलों में ये व्यवस्था अगस्त में शुरू कर दी गई है। सितंबर माह में पूरे प्रदेश में इसे लागू किया जाएगा।
सुरेन्द्र महला, जिला रसद अधिकारी, चूरू
Published on:
22 Aug 2018 12:38 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
