
demo
Rajasthan News : बूंदी जिले में एक महिला के लापता होने के बाद पुलिस को गुमशुदगी दी गई। पुलिस जब महिला को तलाश नहीं सकी तो उसके पति ने पत्नी को तलाश कर लाने वाले को बीस हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की है। उसका कहना है कि अगर कोई सूचना भी दे देगा तो मैं उसे बीस हजार रूपए दे दूंगा। पत्नी को तलाश करने के लिए एसएचओ से लेकर एसपी तक गुहार की है, लेकिन कुछ काम नहीं आ रहा है। मामला बूंदी जिले के नैनवा इलाके का है।
देई थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि गांव में रहने वाले रामवतार नाम के व्यक्ति की पत्नी लापता है। वह एक महीने पहले आखरी बार देखी गई थी और उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लग रहा है। इसी दिन से गांव का एक युवक भी लापता है। लग रहा है कि दोनो साथ ही निकले हैं। इस बारे में रामवतार से भी पुलिस ने बातचीत की है। लेकिन अब पति ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि वे लो पत्नी को तलाश नहीं रहे हैं।
ऐसे में उसने सोशल मीडिया पर भी पति के बारे मंे जानकारी डाली है और पति को तलाश करने वाले को बीस हजार रूपए देने की घोषणा की है। उधर पुलिस का कहना है कि महिला के साथ जो युवक लापता हुआ है उसके बारे में भी सर्च कर रहे हैं। संभव हैं दोनो साथ ही भागे हों, इस एंगल से भी जांच कर रहे हैं।
Published on:
09 Nov 2023 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
