9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bisalpur Dam : बारिश थमी तो बीसलपुर बांध में पानी की आवक घटी, जलस्तर में 13 दिन बाद “पहली गिरावट”

Bisalpur Dam Water Level Update : बारिश थमी तो बीसलपुर बांध की आवक घटी, जलस्तर में 13 दिन बाद पहली गिरावट, 312.57 से घटकर 312.56 आरएल मीटर पर पहुंचा जलस्तर, मानसून के विराम का असर शुरू।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jun 28, 2025

Rajasthan Bisalpur Dam came Big Good News Summer No Shortage of Water Jaipur know what is matter

Bisalpur Dam Water Level Update : जयपुर। राजस्थान में मानसून ने कुछ दिन की राहत के बाद अब जैसे विश्राम ले लिया है। बीते कई दिनों से हो रही लगातार बारिश थम गई है, जिससे बीसलपुर बांध में पानी की आवक भी रुक गई है। इसका सीधा असर जलस्तर पर पड़ा है। बीते 13 दिनों में यह पहली बार हुआ है जब बांध का गेज एक सेंटीमीटर घट गया है।

16 जून को बीसलपुर बांध का जलस्तर 312.45 आरएल मीटर था। इसके बाद लगातार बारिश और त्रिवेणी नदी के प्रवाह के चलते जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी होती रही। 27 जून तक यह स्तर 312.57 आरएल मीटर तक पहुंच गया था। लेकिन 28 जून को पहली बार जलस्तर एक सेंटीमीटर घटकर 312.56 आरएल मीटर पर दर्ज किया गया।


यह भी पढ़ें: Monsoon Update: 2 से 6 जुलाई के बीच राजस्थान में फिर सक्रिय होगा मानसून, बढ़ेगी भारी बारिश की संभावना

बारिश रुकी, आवक थमी

अब तक बांध क्षेत्र में कुल 195 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। वहीं त्रिवेणी नदी का बहाव 2 मीटर पर स्थिर है। परन्तु, बारिश थम जाने के कारण जल संग्रहण की गति भी मंद हो गई है। 27 जून को क्षेत्र में बारिश बिल्कुल भी नहीं हुई है।

इस रफ्तार से घट-बढ रहा बीसलपुर बांध का गेज

दिनांकजलस्तर (आरएल मीटर में)
16 जून312.45
21 जून312.47
24 जून312.50
25 जून312.52
26 जून312.55
27 जून312.57
28 जून312.56
भराव क्षमता315.50

यह भी पढ़ें: Good News: बीसलपुर बांध में 12 दिन से लगातार पानी की आवक, जून में ही 10 दिन की सप्लाई का हो गया जुगाड़

पेयजल सप्लाई के बावजूद जलस्तर में रही बढ़ोतरी

दिलचस्प बात यह रही कि जयपुर, अजमेर और टोंक जैसे शहरों में रोजाना एक सेंटीमीटर पानी की नियमित आपूर्ति के बावजूद भी जलस्तर में इजाफा हो रहा था। यह साफ दर्शाता है कि मानसून की आवक बांध के जल स्तर में कितना योगदान दे रही थी।

2 जुलाई से फिर से मानसून सक्रिय हो

उम्मीद है कि 2 जुलाई से फिर से मानसून सक्रिय होगा, जिससे बांध की आवक में दोबारा तेजी आएगी। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की यह सक्रियता खासतौर पर पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर अधिक प्रभाव डालेगी। जयपुर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर और आसपास के क्षेत्रों में 2 से 6 जुलाई के बीच कहीं-कहीं भारी तो कहीं अति भारी वर्षा हो सकती है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर जैसे जिलों में भी कुछ स्थानों पर बादल मेहरबान हो सकते हैं।