8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंठ सूखे तो पानी की टंकी पर वीरुगिरी… जानें राजधानी के किस इलाके में चला हाईवोल्टेज ड्रामा…

झोटवाड़ा में सीता विहार पंप हाउस से दो दिन से जलापूर्ति ठप होने के कारण फूटा महिलाओं का गुस्सा, टंकी पर चढ़कर किया प्रदर्शन

2 min read
Google source verification
water_supply_department_jaipur.jpg

Water Supply Department Jaipur

जयपुर। गुलाबीनगर में जलापूर्ति के मुख्य स्त्रोत बीसलपुर बांध इस बार जमकर छलका लेकिन शहर की कई कॉलोनियों के बाशिंदों को अब भी पीने के पानी के इंतजाम के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। रोजाना पीने के पानी का इंतजाम करना मानों लोगों के लिए चुनौती साबित हो रहा है। ऐसे में अब जलदाय विभाग के खिलाफ लोगों का आक्रोश फूटने लगा है।

यह भी पढ़ेंत्योहारी सीजन में भी वंदेभारत पस्त…. कंफर्म सीट मिलने पर भी लोग करते किनारा… जानिए क्या रही वजह

जयपुर शहर में झोटवाड़ा का सीता विहार पंप हाउस सुर्खियों में है। पंप हाउस से जुड़ी अयोध्याधाम, लक्ष्मी नगर, नारायण नगर, दीप विहार, नारायण नगर विस्तार और सालासर कॉलोनी में दो दिन सप्लाई नहीं होने से लोगों के कंठ सूख गए। लोगों ने किसी तरह टैंकर खरीद कर काम चलाया लेकिन जलदाय इंजीनियरों ने पेयजल समस्या का समाधान नहीं किया। कई कॉलोनियों की परेशान महिलाएं सीता विहार पंप हाउस पहुंचीं और टंकी पर चढ़ने की कोशिश की। सूचना पर जलदाय इंजीनियर, स्थानीय लोग पंप हाउस पहुंचे और टंकी की सीढ़ियों पर बैठी महिलाओं को नीचे उतरने के लिए कहा। महिलाओं ने टंकी नीचे उतरने से इनकार कर दिया। हालांकि अधिकारियों की समझाइश के बाद महिलाएं टंकी से नीचे उतरी।

यह भी पढ़ेंपानी का बिल बकाया हो तो तुरंत भर दें वर्ना कट जाएगा पानी का कनेक्शन… जलदाय विभाग ने बकायादारों पर कसा शिकंजा…

शटडाउन बना संकट का कारण

उधर पुलिस, विद्याधर नगर अभियंता सुरेश शर्मा जलदायकर्मियों के साथ पंप हाउस पहुंचे और समझाइश कर महिलाओं को टंकी से नीचे उतारा। उत्तर सर्कल के अधीक्षण अभियंता रामावतार सैनी ने बताया कि सीता विहार पंप हाउस से पर्याप्त सप्लाई कॉलोनियों में की जा रही है। दो दिन से लगातार बिजली कटौती होने के कारण टंकी नहीं भर सकी और यह परेशानी आई है। बिजली कटौती को लेकर बिजली इंजीनियरों से बात की जाएगी।