
Rajasthan Water Supply
Rajasthan Water Supply: 9कस्बे में जलदाय विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों को 8 दिन में 1 बार पानी मिल रहा है, जिसके कारण लोगों को गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जलदाय विभाग के अधिकारियों का इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं है, जिसको लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीण सोहनलाल ने बताया कि कस्बे में जलदाय विभाग सरकारी नलकूपों व निजी टैंकरों से कस्बे में पानी एकत्रित करके कस्बे में पानी सप्लाई करता है। पूर्व में विभाग ने 48 घंटे में एक बार आधा घंटे पानी देने का नियम बना रखा था। लेकिन कई महीने से जलदाय विभाग लोगों को 48 घंटे में पानी सप्लाई नहीं कर पा रहा।
यहां आ रही ज्यादा परेशानी, टैंकरों की सही नहीं हो रही मोनिटरिंग: सोडिया मोहल्ला, आमेरी गेट, बड़ा बाजार, सोनी बाजार आदि अन्य मोहल्लों में लोगों को 7 या 8 दिन में एक बार आधे घंटे के लिए पानी की सप्लाई हो रही है। लोगों को पानी की विकराल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण कैलाश रेगर ने बताया कि जलदाय विभाग ने पंप हाउस पर पानी डालने के लिए संवेदक नियुक्त कर रखा है संवेदक को 90 टैंकर डालने के आदेश दे रखे हैं। लेकिन उसके बाद भी कस्बे में पानी की विकराल समस्या हो रही है ।
90 टैंकरों का पानी कहां जा रहा है इसका अधिकारियों के पास भी कोई जवाब नहीं है। अगर रोजाना 90 टैंकर पानी डल जाए तो कस्बे में 48 घंटे में लोगों को पानी मिल सकता है । लेकिन अधिकारी टैंकरों की सही प्रकार से मॉनिटरिंग नहीं कर रहे। जिसके कारण लोगों को 7 दिन में 1 बार पानी मिल रहा है। कस्बे में लगे अधिकांश हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं।
महंगे दामों पर टैंकर खरीदने को विवश
लोगों को महंगे दामों में निजी टैंकर डलवा कर अपना काम चलाना पड़ रहा है। जलदाय विभाग में शिकायत करने जाते हैं तो वहां पर कोई समस्या का समाधान नहीं करता। विभाग के अधिकारियों का पानी की समस्या कि और कोई ध्यान नहीं है। जिसके कारण लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने कहा कि अगर विभाग ने जल्दी ही पानी की समस्या का समाधान नहीं किया तो कस्बे के लोगों को पूर्व की भांति दोबारा से विभाग के खिलाफ आंदोलन करना पड़ेगा। इस मौके पर केदार जांगिड़, मदन जांगिड़, सुवालाल जांगिड़, वार्ड पंच दिनेश जांगिड़, रामअवतार सोड़ियां, रामेश्वरी देवी ,छोटेलाल सोडिया, कस्तूरी देवी, तनु ,खुशी आदि अन्य लोग मौजूद थे।
Published on:
20 Apr 2023 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
