
smart city
जयपुर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी जयपुर के नालों पर छत बनाकर वहां स्मार्ट मार्केट विकसित किए जाएंगे। प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में जेएलएन रोड पर वल्र्ड ट्रेड पार्क के पास स्थित नाला और कृष्णा मार्ग पर होटल पार्क प्राइम के पास के नाले को चिन्हित किया गया है।
किसान बेच सकेंगे फल—सब्जी
प्रोजेक्ट के मुताबिक वल्र्ड ट्रेड पार्क के पास 50 फीट से ज्यादा चौड़ाई वाला नाला है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत डब्ल्यूटीपी के पास नाले को छत बनाकर ढका जाएगा। फिर यहां पर क्योस्क बनाए जाएंगे। ये क्योस्क किसानों को आवंटित किए जाएंगे। जिससे किसान फल—सब्जी सहित अपनी उपज जयपुर के लोगों को बेच सकेंगे। इससे किसानों और उपभोक्ताओं दोनों को ही फायदा होगा। ऐसी ही योजना कृष्णा मार्ग पर होटल पार्क प्राइम के पास के नाले के लिए बनाई गई है।
नालों का होगा सौंदर्यीकरण
स्मार्ट सिटी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि नालों पर छत बनाकर उस जगह का सौंदर्यीकरण किया जा सकता है। साथ ही क्योस्क, दुकान या भवन बनाए जा सकते हैं। इससे एक फायदा तो ये होगा कि खुले पड़े नालों में मिट्टी या कचरा भरने की समस्या दूर होगी। दूसरी खुले पड़े नालों की जगह का उपयोग व्यवसायिक गतिविधियों के लिए किया जा सकेगा। इससे लोगों को फायदा होगा।
पैनसिटी जयपुर में ये होगा
जयपुर पैनसिटी में स्मार्ट पब्लिक ट्रांसपोर्ट, स्मार्ट लाईटिंग, बिजली, पानी और सीवरेज की अंडरग्राउंड लाइन और वाईफाई हॉटस्पॉटस जैसे काम होने हैं। जयपुर की महल रोड को पहली स्मार्ट लाईटिंग वाली रोड बनाया गया है। तो सेंट्रल पार्क में सेंसर वाले स्मार्ट डस्टबिन रखे गए हैं। लो फ्लोर बसों को जीपीएस, सीसीटीवी और स्मार्ट साइनबोर्ड से जोड़ा जाएगा। मेट्रो और लो फ्लोर बसों का टिकट मुहैया करवाने के लिए एक ही स्मार्ट कार्ड बनेगा।
ये है जयपुर की स्मार्टनैस का गणित
पैनसिटी एरिया— 458 वर्ग किमी
एबीडी एरिया—2.4 वर्ग किमी किशनपोल बाजार
कुल बजट — 2,400 करोड़
पैनसिटी कॉस्ट— 819 करोड़
एबीडी कॉस्ट— 1,521 करोड़
एबीडी कुल बजट का 65 प्रतिशत
Published on:
25 May 2018 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
