शहर के निकटवर्ती पाल गांव में मस्जिद के पास मकान में एक युवक ने साड़ी से फंदा बना आत्महत्या कर ली। बोरानाडा थाना पुलिस को आशंका है कि परिवार से अलग यहां रहने के अवसाद में उसने खुदकुशी की है।
थानाधिकारी मोहम्मद अनवर खान के अनुसार बाड़मेर जिले में सिवाना तहसील के मेहली गांव निवासी महेन्द्र राम (40) पुत्र प्रभुराम भील पत्नी व बच्चों के साथ यहां पाल गांव में मस्जिद के पास रहता था। गत गुरुवार मध्यरात्रि में वह कमरे में था। जबकि पत्नी व बच्चे बाहर वाले हिस्से में सो रहे थे। मध्यरात्रि में उसने साड़ी से फंदा बनाया व कमरे में झूल गया।
कुछ देर बाद पत्नी को पता लगा, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। गांव से घरवालों के यहां पहुंचने पर शुक्रवार शाम पुलिस को सूचना दी गई। रात में शव मोर्चरी में रखवा दिया गया। शनिवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा।
पुलिस का कहना है कि मृतक परिवार के अन्य सदस्यों से अलग रहता था। एेसे में अवसाद के चलते उसने खुदकुशी की होगी।