scriptपति विदेश में इधर पत्नी ने होटल में जाकर कर ली खुदखुशी, पीछे छोड़ गई दो मासूम जिंदगियां | Patrika News
जयपुर

पति विदेश में इधर पत्नी ने होटल में जाकर कर ली खुदखुशी, पीछे छोड़ गई दो मासूम जिंदगियां

Jaipur News : विदेश में रह रहा पति और इधर पत्नी ने होटल रूम में आत्महत्या कर ली। आखिर क्या वजह रही होगी कि उसने अपने पीछे दो मासूम जिंदगियों के बारे में भी नहीं सोचा कि उनका क्या होगा।

जयपुरAug 08, 2024 / 09:10 am

Supriya Rani

जयपुर. जालूपुरा थाना इलाके के एक होटल में ठहरी महिला ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है जहां परिजन के आने के बाद उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि अंजली राठौड़ ब्यावर के साकेत नगर की रहने वाली थी। उसका पति विदेश में नौकरी करता है। उसके 11 साल की बेटी और 7 साल का बेटा है। अंजली महिलाओं को सरकारी योजनाओं में लोन दिलाने में मदद करती थी। पुलिस को कमरे में तीन मोबाइल सहित अन्य सामान मिला है। उसके कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला है, हालांकि उसमें आत्महत्या का कोई विशेष कारण नही लिखा है। ऐसे में पुलिस ने मृतका के पीहर व ससुराल पक्ष को बुलाया है। अंजली का पीहर गुजरात में है।

Hindi News/ Jaipur / पति विदेश में इधर पत्नी ने होटल में जाकर कर ली खुदखुशी, पीछे छोड़ गई दो मासूम जिंदगियां

ट्रेंडिंग वीडियो