6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sukhdev Singh Gogamedi: कौन है नवीन शेखावत जो हमलावरों को लेकर आया था गोगामेड़ी के घर, चाय पिलाई और उसके बाद गोली मार दी

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: हमलावरों को लाने वाला नवीन सिंह शेखावत जयपुर में एक कपड़े की दुकान चलाता था। नवीन पहले गोगामेड़ी का गनमैन भी रह चुका था।

less than 1 minute read
Google source verification
naveen_shekhwat_sukhdev_gogamedi.jpg

Sukhdev singh Gogamedi File Photo

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को जयपुर में गोली मारकर हत्या करने के मामले में क्षेत्र के करणी सेना के समर्थकों में आक्रोश है। पुलिस हत्यारों की तलाश के लिए संभावित जगहों पर दबिश दे रही है।

हत्यारों की धरपकड़ के लिए डीजीपी के आदेश के बाद जयपुर ग्रामीण एसपी शांतनु कुमार सिंह के निर्देश पर जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में हथियारबंद जवानों के साथ ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई। यहां मनोहरपुर दौसा हाईवे पर रायसर थाना प्रभारी राममिलन मीणा व आंधी थाना प्रभारी हरदयाल मीणा ने वाहनों की गहनता से तलाशी ली। वहीं जयपुर दिल्ली हाइवे पर चंदवाजी, मनोहरपुर, शाहपुरा, प्रागपुरा, कोटपुतली में जगह जगह नाकाबंदी में वाहनों की तलाशी ली गई।

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को हुई घटना में फायरिंग के दौरान आरोपियों का एक साथी नवीन सिंह शेखावत की भी गोली लगने से मौत हो गई। मृतक शाहपुरा के आसपास का होना बताया जा रहा है। पुलिस ने भी आसपास के गांवों में उक्त व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाई, लेकिन नवीन सिंह शाहपुरा सहित आसपास के क्षेत्र का होना नहीं पाया गया।

यह भी पढ़ें : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर क्या बोलीं वसुंधरा राजे

हमलावरों को लाने वाला नवीन सिंह शेखावत जयपुर में एक कपड़े की दुकान चलाता था। नवीन पहले गोगामेड़ी का गनमैन भी रह चुका था। गोगामेड़ी की हत्या के बाद बदमाशों ने नवीन सिंह शेखावत को भी गोली मार दी। गोगामेड़ी ने हमलावरों को नाश्ता भी करवाया था

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्‍या के बाद राजस्‍थान में उनके समर्थकों में जबरदस्‍त आक्रोश देखा जा रहा है। जयपुर, चूरू, बाड़मेर व जोधपुर समेत कई जगहों पर सुखदेव गोगामेड़ी हत्‍याकांड के विरोध में धरना-प्रदर्शन हुए हैं।


यह भी पढ़ें : जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या, देखें तस्वीरें