
जयपुर में भाजपा के दो पावर सेंटर बने, भाजपा कार्यालय और राजे का निवास
राजस्थान अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ? यह प्रश्न हर किसी की जुबां पर है। कयासों का दौर तेज है। कोई फलां नेता को तो कोई फलां नेता को मुख्यमंत्री बनाता जा रहा है। इसी बीच जयपुर सियासत का केंद्र बना हुआ है। भाजपा में भी दो पावर सेंटर बन गए हैं। एक भाजपा कार्यालय और दूसरा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का 13 नंबर बंगला। राजे के यहां सोमवार को कई विधायकों का जमावड़ा लगा और मंगलवार को भाजपा कार्यालय पर कई विधायक पहुंचे। पार्टी के स्तर पर चर्चा भी हुई। मगर कौन होगा मुख्यमंत्री ? यह प्रश्न अब भी बना हुआ है। जब यह प्रश्न नवनिर्वाचित विधायकों से पूछा गया तो उनका एक ही जवाब था, पार्टी जिसे तय करेगी, उसे हम स्वीकार करेंगे। कुछ विधायकों ने कहा कि पॉर्लियामेंट्री बोर्ड नाम तय करेगा। हालांकि दबे स्वर में कुछ लोग यही कहते नजर आए कि केंद्रीय नेतृत्व ने 'घुड़की' दी है, जिसकी वजह से कोई भी खुलकर नहीं बोलेगा।
ये विधायक पहुंचे भाजपा कार्यालय
अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, नगर से विधायक जवाहर सिंह बेढम, डीग कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेष सिंह, नवलगढ़ विधायक विक्रम जाखल, कठूमर विधायक रमेश खींची, जमवारामगढ़ विधायक महेन्द्र पाल मीणा, नावां विधायक विजय सिंह चौधरी, जायल विधायक मंजू बाघमार, ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, भीम विधायक हरीसिंह रावत, बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग, लूणी विधायक जोगाराम पटेल, कामां से विधायक नौक्षम चौधरी, कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल सहित कई विधायकों ने प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित कई नेताओं से मुलाकात की।
भाटी ने की जोशी से मुलाकात
इससे पहले सीपी जोशी के आवास पर भी कई विधायक पहुंचे थे। इसमें निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी भी शामिल हैं। इसके अलावा प्रभारी अरुण सिंह भी यहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि सीएम कौन होगा यह पॉलियामेंट्री बोर्ड तय करेगा।
Published on:
05 Dec 2023 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
