
New District in Rajasthan : राजस्थान में जिला बनाने को लेकर पूरे प्रदेश रार छिड़ी थी। हर विधायक अपने विधानसभा क्ष़ेत्र को जिले में बदलने को आतुर थे। जिला बनाने के लिए गठिन राम लुभाया कमेटी भी नए जिले बनाए जाने को लेकर सकते में थी। विधायक रघु शर्मा केकड़ी को जिला बनाने की मांग कर रहे थे तो कोई अन्य क्षेत्र को। प्रदेश के दो विधायक ऐसे हैं जिन्होंने विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा तक अनोखा आंदोलन चलाया। आइए आपको उन दो विधायकों के संघर्ष और आंदोलन की पूरी कहानी पढ़ाते हैं...
मदन प्रजापत ने एक साल पहले विधानसभा गेट पर उतारे थे जूते
बाड़मेर जिले के अंतर्गत आने वाले पचपदरा के विधायक मदन प्रजापत ने 23 फरवरी 2022 को अपने जूते यह कहते हुए विधानसभा गेट नंबर 6 पर उतार दिए कि जब तक बालोतरा जिला नहीं बन जाता है। वह जूता और चप्पल नहीं पहनेंगे। इसके बाद उन्होंने एक साल तक यह किया भी और आखिरकार 17 मार्च 2023 को वह दिन आ गया जब प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा कर दी।
बहरोड़ विधायक ने लगाई दौड़
अलवर जिले के अंतर्गत आने वाले बहरोड विधायक बलजीत यादव ने तो एक अलग ही मुहीम छेड़ रखा था। उन्होंने पूरे 200 विधानसभा में दौड़ लगाने का एलान किया था। उन्होंने जैसेलमेर के रामदेवरा से इसकी शुरुआत भी कर दी थी। इससे पहले अपनी मांगों को मनाने के लिए जयपुर की राजधानी में स्थित सेंट्रल पार्क का वह सूर्योदय से सूर्यास्त तक नॉन-स्टॉप दौड़ चक्कर लगा चुके थे। आखिरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनकी भी मांग मान ली और बहरोड़ को जिला घोषित कर दिया।
Published on:
17 Mar 2023 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
