18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच साल में तीसरी बार, फिर किस्सा कुर्सी का, पूरे विभाग में सबका एक ही सवाल, किसे मिलेगा ताज

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
nagar nigam jaipur

पांच साल में तीसरी बार, फिर किस्सा कुर्सी का, पूरे विभाग में सबका एक ही सवाल, किसे मिलेगा ताज

अश्विनी भदौरिया / जयपुर। मौका तो नव निर्मित अटल बिहारी वाजपेयी नागरिक सेवा केन्द्र, लिफ्ट, एलईडी स्क्रीन के उद्घाटन का था, लेकिन सभी की जुबां पर नए महापौर को लेकर सवाल थे। सभी का सवाल भी एक ही था कि आखिरकार किसे मिलेगा महापौर का ताज?

यह जयपुर नगर निगम में पहला अवसर होगा जब एक कार्यकाल में तीसरे मेयर बनाने की तैयारी चल रही है। पहले करीब दो वर्ष निर्मल नाहटा महापौर रहे, फिर इनके स्थान पर अशोक लाहौटी मेयर बने। विधानसभा चुनाव के बाद लाहौटी विधायक बन गए। अत: उन्हें भी यह पद छोड़ना पड़ रहा है।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उप-महापौर से लेकर विभिन्न समितियों के चेयरमैन और पार्षद पहुंचे। इनमें से कई खुद को दावेदार बता रहे थे तो कुछेक एक-दूसरे के समर्थन की बात कह रहे थे। वहीं कुछेक पार्षद निर्मल नाहटा को फिर से शहरी सरकार का मुखिया बनाने की बात करते हुए इसके फायदे भी गिना रहे थे।

वहीं निगम में आने वाले लोगों के लिए दो लिफ्ट का उद्वघाटन किया गया है। मुख्य दरवाजे पर एलईडी भी लगाई गई है। इसमें नगर निगम की सारी योजनाएं, जयपुर को स्वच्छ रखने की अपील, पेड़-पौधो से हरियाली रखने की अपील आदि का डिस्पले की गई हैं।

नागरिक सेवा केन्द्र से मिलेगी सहूलियत

काउंटर-1 पर कैश प्राप्ति, नगर निगम जयपुर से संबधित सभी प्रकार की सेवाओ के कैश को प्राप्त कर रसीद जारी करने सम्बन्धित कार्य होंगे।

काउंटर-2 पर राजस्व संबधित कार्य, नगरीय विकास कर, लीज गणना, लाइसेंस, सूचना का अधिकार से संबधित सभी आवेदन और संशोधन प्राप्त कर सकेंगे।

काउन्टर-3 पर आयोजना संबधित कार्य, भवन अनुज्ञा, नाम हस्तांतरण, उप विभाजन, पुर्नगठन, लीज, पट्टे, ग्रीन पत्रावली के काम होंगे।
काउंटर-4 पर पत्र प्राप्ति संबधित पत्रों को प्राप्त कर रसीद जारी करना और जिनके नाम से पत्र हंै उनसे मार्क करवाकर कम्प्यूटर पर इन्द्राज करवाकर मार्क अधिकारी तक पत्र को भिजवाना संबंधी काम होंगे।