22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anju Returned India: आखिर अचानक अंजू भारत क्यों वापस लौट आई? नसरुल्लाह ने कर ​दिया ऐसा खुलासा

Anju returned to India from Pakistan: अपने प्रेमी नसरुल्लाह से शादी करने पाकिस्तान गई अंजू भारत लौट आई है। अंजू के भारत आने के बाद पाकिस्तान में रहने वाले उसके पति नसरुल्लाह का बड़ा बयान सामने आया है।

2 min read
Google source verification
wgy_anju_returned_india.jpg

Anju returned to India from Pakistan: अपने प्रेमी नसरुल्लाह से शादी करने पाकिस्तान गई अंजू भारत लौट आई है। अंजू ने ईसाई धर्म छोड़कर पाकिस्तान में इस्लाम धर्म अपनाया और नसरुल्लाह से निकाह कर लिया। इसके बाद उसने अपना नाम अंजू से फातिमा कर लिया। अंजू के भारत आने के बाद पाकिस्तान में रहने वाले उसके पति नसरुल्लाह का बड़ा बयान सामने आया है।


नसरुल्लाह ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि अगर अंजू चाहे तो वह भारत आने को तैयार हैं। अगर वह पाकिस्तान वापस आना चाहती है, तो वह ऐसा भी कर सकती है। नसरुल्लाह ने कहा कि वह अंजू लिए कुछ भी कर सकता है। नसरुल्लाह ने अपने और अंजू के बीच किसी भी तरह की लड़ाई जैसी अफवाहों का भी खंडन किया है।


नसरुल्लाह ने यह भी कहा कि अंजू अपने पिता और पूर्व पति अरविंद के संपर्क में नहीं थी। अंजू बच्चों को पाकिस्तान लेकर आएगी। अंजू को यहां अपने बच्चों की याद आ रही थी। इस कारण उसने उसे भारत जाने दिया है। नसरुल्लाह ने कहा कि जब भी भारत में कानूनी प्रक्रिया पूरी होगी, तब वह वापस आ जाएगी। अंजू तलाक और बच्चों की कस्टडी लेकर पाकिस्तान वापस आएगी।

यह भी पढ़ें : भारत पहुंचते ही बुरी फंसी अंजू, Viral Video में देखें क्या हुआ?


अंजू के पाकिस्तान से वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौटने के बाद पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस और आईबी ने उनसे अमृतसर में पूछताछ की और फिर बुधवार को नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी। जब अंजू दिल्ली में उतरी तो उससे पाकिस्तान या भारत में रहने के बारे में पूछा गया, लेकिन उन्होंने इस बारे में बात करने इनकार कर दिया। दिल्ली हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि मैं अभी कुछ नहीं कहना चाहती। पूछताछ के दौरान अंजू ने अधिकारियों को भारत में अपनी योजनाओं के बारे में बताया और संकेत दिया कि वह पाक वापस जाएगी।


अंजू ने कहा कि वह अपने भारतीय पति अरविंद को तलाक देने के बाद अपने बच्चों को (भारत में) पाकिस्तान ले जाएंगी। उसके दो बच्चे हैं। जब अंजू के अलग हो चुके पति से उनकी पाकिस्तान से वापसी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है और उन्हें उनसे जुड़ी किसी भी चीज़ के बारे में बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

यह भी पढ़ें : अंजू का पति बोला- मुझे नहीं पता क्यों लौटी, बच्चे उससे नहीं मिलना चाहते


अरविंद का कहना है कि वह बच्चों के हवाले से यही बात कह रहा है कि वे भी अंजू से मिलना नहीं चाहते। पत्रिका ने जब उससे पूछा कि अंजू वापस आ गई है, वह क्या करेगा, तब उसने कहा कि इसका जबाव तो अंजू ही दे सकती है। वह न तो मुझसे पूछकर गई, न ही पूछकर आई है। मेरा इस घटनाक्रम से कोई लेना देना नहीं है।