
Rajasthan News: जयपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मारवाड़ के महापुरुष वीर दुर्गादास राठौड़ का नाम लेते हुए कहा कि हमें अपने महापुरुषों को याद रखना होगा। मारवाड़ और मध्यप्रदेश में वीर दुर्गादास राठौड़ अमर है। बांग्लादेश में हाल में हिंदुओं पर हुए अत्याचार पर बोलते हुए योगी ने कहा कि समाज, जाति व भाषा के नाम पर बांटने वाली ताकतों से सावधान रहना होगा। वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौर का भी यही संकल्प था। हमें बंटना नहीं है। बटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।
उत्तर प्रदेश के आगरा में आज राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे लगता है कि 10 सालों से यह मूर्ति मेरा इंतजार कर रही थी। मेरे ऊपर उनकी कृपा आ गई। मुझे यहां आने का अवसर भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मिला है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग थे, जिन्होंने जमींदारी के लिए मुगलों व अंग्रेजों के सामने समर्पण कर दिया था। लेकिन, आज हम राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ जी का नाम ले रहे हैं। राजस्थान और एमपी में लोग उनकी पूजा होती है। मारवाड़ और जोधपुर में क्या श्रद्धा का भाव है।
सीएम योगी ने कहा कि समाज, जाति, भाषा के नाम पर बांटने वाली ताकतों से सावधान रहना होगा। बांग्लादेश से सबक सीखिए और हमें बंटना नही है। अगर हम बटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो नेक रहेंगे। बांग्लादेश जैसी गलतियां यहां नही होनी चाहिए। राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ के शौर्य का भाव हम सभी के मन में बना रहना चाहिए।
दुर्गादास राठौड़ एक वीर राठौड़ राजपूत योद्धा थे, जिन्होंने मुगल शासक औरंगज़ेब को युद्ध में पराजित किया था। दुर्गादास राठौड़ का जन्म 13 अगस्त 1638 को ग्राम सालवा में हुआ था। 17वीं सदी में जसवंत सिंह के निधन के बाद उन्हें ही मारवाड़ में राठौड़ वंश को बनाए रखने का श्रेय जाता है। यह करने के लिए उन्हें मुग़ल शासक औरंगज़ेब को चुनौती दी थी। जब मुगलों ने मारवाड़ को नियंत्रित किया था तो दुर्गादास उन लोगों में से थे, जिन्होंने कब्जा करने वाली ताकतों के खिलाफ एक अथक संघर्ष किया था।
Published on:
26 Aug 2024 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
