
Women preparing for Karva Chauth in bhilwara
जयपुर
रविवार को करवा चौथ पर पत्नी अपनी पति की लंबी आयु को लेकर व्रत करने की तैयारी कर रही थी लेकिन इससे पहले पति ने पत्नी को मौत दे दी। हत्या की यह वारदात श्री गंगानगर जिले की है। इस वारदात के बाद पुलिस ने पति को राउंडअप कर लिया है। विवाद का कारण जरा सी कहासुनी बताया जा रहा है। जांच कर रही विजय नगर पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में स्थित गांव 36 जीबी में रहने वाली मोनू देवी की हत्या कर दी गई।
दरअसल मोनू की मां ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कराया है। मां सरोज देवी ने पुलिस को बताया कि मोनू की शादी करीब आठ साल पहले गांव में रहने वाले महावीर भाट से हुुई थी। महावीर और मोनू के आठ साल में तीन संतानें हुई जो सभी बेटियां हैं। महावीर नशे का आदी है और आए दिन बेटी से मारपीट करता है तो इस कारण बेटी कई बार पीहर आ आती थी। करीअ आठ दिन पहले ही बेटी को पंचायत के फैसले के बाद ससुराल महावीर भाट के पास भेजा गया था। लेकिन बुधवार को महावीर अपने दोस्त के साथ शराब पी रहा था। मोनू ने उसे मना किया तो इसी बात को लेकर विवाद हो गया।
विवाद के चलते महावीर ने मोनू के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जब वह अचेत हो गई तो उसे लेकर नजदीकी राजकीय अस्पताल गया। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल में देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है और पति महावीर भाट को हिरासत में भी ले लिया है। मोनू की मां सरोज देवी ने पुलिस को बताया कि मोनू हर समय पति ये यही मांग करती थी कि वह शराब पीना छोड़ दे, कुछ दिन के लिए वह शराब पीना छोड़ भी देता था लेकिन कुछ दिन बाद ही फिर से शराब पीने लगता था।
Published on:
22 Oct 2021 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
