14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karva Chauth से पहले पत्नी ने की पति से ये मामूली डिमांड… गुस्से में पति ने कुल्हाड़ी से काट दिया

पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है और पति महावीर भाट को हिरासत में भी ले लिया है।

2 min read
Google source verification
women

Women preparing for Karva Chauth in bhilwara

जयपुर
रविवार को करवा चौथ पर पत्नी अपनी पति की लंबी आयु को लेकर व्रत करने की तैयारी कर रही थी लेकिन इससे पहले पति ने पत्नी को मौत दे दी। हत्या की यह वारदात श्री गंगानगर जिले की है। इस वारदात के बाद पुलिस ने पति को राउंडअप कर लिया है। विवाद का कारण जरा सी कहासुनी बताया जा रहा है। जांच कर रही विजय नगर पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में स्थित गांव 36 जीबी में रहने वाली मोनू देवी की हत्या कर दी गई।

दरअसल मोनू की मां ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कराया है। मां सरोज देवी ने पुलिस को बताया कि मोनू की शादी करीब आठ साल पहले गांव में रहने वाले महावीर भाट से हुुई थी। महावीर और मोनू के आठ साल में तीन संतानें हुई जो सभी बेटियां हैं। महावीर नशे का आदी है और आए दिन बेटी से मारपीट करता है तो इस कारण बेटी कई बार पीहर आ आती थी। करीअ आठ दिन पहले ही बेटी को पंचायत के फैसले के बाद ससुराल महावीर भाट के पास भेजा गया था। लेकिन बुधवार को महावीर अपने दोस्त के साथ शराब पी रहा था। मोनू ने उसे मना किया तो इसी बात को लेकर विवाद हो गया।

विवाद के चलते महावीर ने मोनू के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जब वह अचेत हो गई तो उसे लेकर नजदीकी राजकीय अस्पताल गया। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल में देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है और पति महावीर भाट को हिरासत में भी ले लिया है। मोनू की मां सरोज देवी ने पुलिस को बताया कि मोनू हर समय पति ये यही मांग करती थी कि वह शराब पीना छोड़ दे, कुछ दिन के लिए वह शराब पीना छोड़ भी देता था लेकिन कुछ दिन बाद ही फिर से शराब पीने लगता था।