25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार से क्यों नाराज हुए राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ?

  आयोग-बोर्डों में नियुक्ति प्रक्रिया पर उठाए सवाल, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

less than 1 minute read
Google source verification
सरकार से  क्यों नाराज हुए राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ?

सरकार से क्यों नाराज हुए राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ?

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने आयोगों, निगमों, बोर्डों में नियुक्तियों में नियमों की अनदेखी पर नाराजगी जाहिर की है। इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा है।

राज्यपाल ने हाल में जारी नियुक्ति आदेशों में राजभवन स्तर पर किसी प्रकार का कोई अनुमोदन प्राप्त किए बिना नियुक्ति आदेश जारी किए जाने पर भी नाराजगी जताई है।
राज्यपाल मिश्र ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में इसे गंभीरता से लेने और प्रकरण में स्थिति स्पष्ट किए जाने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार जल विकास निगम लिमिटेड, भूमि विकास निगम लिमिटेड में हाल में हुई नियुक्तियों पर राज्यपाल ज्यादा नाराज बताए जा रहे हैं।

पे एंड अकाउंट ऑफिस सिस्टम लागू करने पर भी मांगा जवाब


जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर वर्तमान में लागू ट्रेजरी सिस्टम के स्थान पर पे एण्ड अकाउंट ऑफिस सिस्टम लागू करने के संबंध में विस्तृत जानकारी चाही है।
मुख्यमंत्री गहलोत को लिखे पत्र में राज्यपाल मिश्र ने वर्तमान में लागू ट्रेजरी सिस्टम के स्थान पर पे एंड अकाउंट ऑफिस सिस्टम के संबंध में उप नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक से प्राप्त 9 फरवरी के पत्र की प्रति भेजकर संविधान के अनुच्छेद 150 एवं डी.पी.सी. एक्ट 1971 के सेक्शन 10 के संदर्भ में विस्तृत परीक्षण कर राज्य सरकार की मंशा से अवगत कराने के भी निर्देश दिए हैं।

अच्छे सम्बन्ध रहे हैं राज्यपाल और सीएम के

सदन नहीं बुलाने को लेकर सरकार और राज्यपाल में एक बार टकराव को छोड दें राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच रिश्ते अच्छे ही माने जाते रहे हैं। कई मौकों पर सीएम अशोक गहलोत राजभवन जाकर राज्यपाल कलराज मिश्र से चर्चा भी करते रहे हैं। ऐसे में अचानक राज्यपाल की नाराजगी सामने आने पर इस नाराजगी के पीछे की वजह भी तलाशी जा रही है ।