
मामा निकला कंस, विधवा भांजी का वायर से गला घोंटकर की हत्या
जवाहर सर्किल थाना इलाके में एक महिला की उसके मामा ने वायर से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद मामा ने खुद भी फंदे से आत्महत्या करने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसका उपचार चल रहा हैं। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस अब महिला की हत्या और मामा के आत्महत्या करने के प्रयास के कारणों की जांच में जुट गई हैं।
पुलिस के मुताबिक मृतका चांदनी मीणा (24) मालवीय नगर सेक्टर-आठ की रहने वाली थी। वह अपने माता पिता के साथ रहती थी और उनके साथ किराए पर मामा भी रहता था। चांदनी जवाहर सर्किल थाना इलाके में स्थित एक मॉल में कपड़े के शोरूम में काम करती थी। जबकि मां एक अस्पताल में काम करती है और पिता बाइक चलाकर गुजारा चलाते है। सोमवार देर रात सब लोग सोने चले गए। मंगलवार सुबह जब चांदनी कमरे से नहीं निकली तो परिजन उसे देखने पहुंचे। अचानक बंद कमरे में खिड़की से झांकने पर चांदनी जमीन पर पड़ी हुई दिखी। इस पर वह कमरे में पहुंचे तो मामा विजय मीणा भी गले में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था। परिजनों के चिल्लाने पर दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे और विजय मीणा को उतारकर एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस को कमरे से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है, पुलिस हर पहलू की जांच कर रही हैं।
वायर से घोटा गला
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि विजय मीणा ने ही चांदनी की हत्या की। पुलिस को कमरे में एक वायर मिला है। माना जा रहा है कि इसी वायर से उसने चांदनी का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि इस हत्या के पीछे क्या वजह थी।
डेढ़ महीने पहले लिया था किराए पर मकान
मालवीय नगर सेक्टर-8 में धर्मेन्द्र खत्री का मकान है। बताया जा रहा है कि डेढ़ महीने पहले ही चांदनी और उसके माता पिता ने कमरा किराए पर लिया था। मामा विजय भी उनके साथ ही रहता था। चांदनी के पति की मौत हो चुकी है। वह अपने माता पिता के साथ ही रहती थी।
Published on:
03 Jan 2023 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
