भीख में कम पैसा लाने पर पत्नी और बेटी को गर्म सलाखों से दागा
जयपुरPublished: Mar 02, 2022 12:10:41 am
पत्नी को भीख में कम पैसे लाने पर पति ने ही गर्म सलाखों से दाग दिया। पति के गुस्से का शिकार बेटी भी हुई। दरिंदगी की हद पार करते हुए पुत्री के भी हाथ-पांवों को दाग दिया। मामला है दिल्ली-हरियाणा की बॉर्डर पर स्थित धरुहेरा गांव का।


भीख में कम पैसा लाने पर पत्नी और बेटी को गर्म सलाखों से दागा
जयपुर। राजसमंद में देवगढ़ पत्नी को भीख में कम पैसे लाने पर पति ने ही गर्म सलाखों से दाग दिया। पति के गुस्से का शिकार बेटी भी हुई। दरिंदगी की हद पार करते हुए पुत्री के भी हाथ-पांवों को दाग दिया। मामला है दिल्ली-हरियाणा की बॉर्डर पर स्थित धरुहेरा गांव का। कैलाशी (30) निवासी मानसिंहजी का खेड़ा, थाना दिवेर का नाताप्रथा से विवाह पथुनाथ पुत्र मोहननाथ से हुआ था। वह धरुहेरा गांव में कबाड़ी का काम करता है।