scriptWife and daughter fired with hot bars for bringing money in begging | भीख में कम पैसा लाने पर पत्नी और बेटी को गर्म सलाखों से दागा | Patrika News

भीख में कम पैसा लाने पर पत्नी और बेटी को गर्म सलाखों से दागा

locationजयपुरPublished: Mar 02, 2022 12:10:41 am

Submitted by:

Gaurav Mayank

पत्नी को भीख में कम पैसे लाने पर पति ने ही गर्म सलाखों से दाग दिया। पति के गुस्से का शिकार बेटी भी हुई। दरिंदगी की हद पार करते हुए पुत्री के भी हाथ-पांवों को दाग दिया। मामला है दिल्ली-हरियाणा की बॉर्डर पर स्थित धरुहेरा गांव का।

भीख में कम पैसा लाने पर पत्नी और बेटी को गर्म सलाखों से दागा
भीख में कम पैसा लाने पर पत्नी और बेटी को गर्म सलाखों से दागा
जयपुर। राजसमंद में देवगढ़ पत्नी को भीख में कम पैसे लाने पर पति ने ही गर्म सलाखों से दाग दिया। पति के गुस्से का शिकार बेटी भी हुई। दरिंदगी की हद पार करते हुए पुत्री के भी हाथ-पांवों को दाग दिया। मामला है दिल्ली-हरियाणा की बॉर्डर पर स्थित धरुहेरा गांव का। कैलाशी (30) निवासी मानसिंहजी का खेड़ा, थाना दिवेर का नाताप्रथा से विवाह पथुनाथ पुत्र मोहननाथ से हुआ था। वह धरुहेरा गांव में कबाड़ी का काम करता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.