23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Acid Attack : दवा लेने गई थी पत्नी, पति ने फेंक दिया तेजाब

उदयपुर में तलाक और आपसी मनमुटाव को लेकर धानमंडी थाना क्षेत्र में सुराणों की सेहरी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे तेजाब फेंक दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
women

women

उदयपुर में तलाक और आपसी मनमुटाव को लेकर धानमंडी थाना क्षेत्र में सुराणों की सेहरी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे तेजाब फेंक दिया। इससे उसका चेहरा, गर्दन व हाथ झुलस गए। जब तक पुलिस पहुंचती तब तक आरोपी पति भाग छूटा।

जांच अधिकारी एएसआई बिहारीलाल ने बताया कि जवाहर नगर निवासी मोहित रोहिडा से पीडि़ता का 16 साल पहले विवाह हुआ था। उनके 16 साल का लड़का व 12 साल की लड़की हैं। कुछ समय से इनके बीच अनबन चल रही है, ऐसे में तलाक का केस चल रहा है। घटना के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है, आरोपी की तलाश की जा रही है।

पानी और दूध डालते हुए पहुंचाया अस्पताल

तेजाब फेंकने के बाद घायल हुई पीडि़ता को परिजनों और लोगों ने एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया। धानमंडी थाना क्षेत्र में मालदास स्ट्रीट स्थित सुराणों की सेहरी में यह वाकया हुआ। बताया जा रहा है कि आरोपी मोहित ने तब तेजाब फेंका जब पीडि़ता दवाई लेकर लौट रही थी। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे उसके चेहरे पर पानी-दूध डालते हुए उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहित फिलहाल इंदौर में रहता है। वह अक्सर यहां आता है। सेक्टर-14 निवासी पीड़िता अपनी भाभी के साथ मालदास स्ट्रीट स्थित सुराणों की सेहरी में दवा लेने पहुंची थी। तब गली में आरोपी पति ने छिपकर उसका इन्तजार किया, जब महिला पहुंची तो ग्लास में तेजाब भरकर तेजी से उसकी तरफ दौड़ उस पर फेंक दिया।