
चित्तौडगढ़़. पारसोली. मौत को सामने देख हर कोई जान बचाने का प्रयास जरूर करता है। इस प्रयास के बीच जब कभी शिकारी भी फंस जाता है तो शिकार को छोड़ वह खुद मौत की जंग जीतने की कोशिश में लग जाता है। सोमवार को ऐसा ही कुछ जिले के बिछौर गांव में हुआ।
बिछोर के जंगल में रविवार रात को पैंथर से बचने के लिए भाग रहा जंगली सूअर कुएं में जा गिरा। पैंथर भी उसी कुएं में गिर गया। इसके बाद दोनों जान बचाने के लिए पानी में छटपटाते रहे। रातभर पैंथर खुद की जान बचाने का प्रयास करता रहा। सोमवार सुबह किसान हरिसिंह चुण्डावत खेत पर पहुंचा, तो कुएं से आवाज सुनाई दी। देखा तो वहां सूअर और पैंथर अपनी जान बचाने का प्रयास कर रहे थे।
सूचना मिलने पर डीएफओ विजयशंकर पांडे पहुंचे। वनकर्मियों ने पैंथर और सूअर को जाल डालकर बाहर निकाल लिया। कुएं से बाहर निकालते ही पैंथर जंगल की ओर भाग गया। वनकर्मियों ने सूअर को भी जंगल में छोड़ दिया।
Published on:
11 Jul 2023 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
