29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: जान प्यारी… दुश्मन बने दोस्त, रात भर कुएं में साथ रहे पैंथर और जंगली सूअर, ऐसे निकले बाहर

चित्तौडगढ़़: शिकार के लिए सूअर के पीछे भागा पैंथर, सूअर कुएं में गिरा तो पीछे-पीछे पैंथर ने भी लगा दी छलांग, कुएं में गिरे तो दिखी यारी, पैंथर ने छोड़ा शिकार

less than 1 minute read
Google source verification
panther and wild boar

चित्तौडगढ़़. पारसोली. मौत को सामने देख हर कोई जान बचाने का प्रयास जरूर करता है। इस प्रयास के बीच जब कभी शिकारी भी फंस जाता है तो शिकार को छोड़ वह खुद मौत की जंग जीतने की कोशिश में लग जाता है। सोमवार को ऐसा ही कुछ जिले के बिछौर गांव में हुआ।


बिछोर के जंगल में रविवार रात को पैंथर से बचने के लिए भाग रहा जंगली सूअर कुएं में जा गिरा। पैंथर भी उसी कुएं में गिर गया। इसके बाद दोनों जान बचाने के लिए पानी में छटपटाते रहे। रातभर पैंथर खुद की जान बचाने का प्रयास करता रहा। सोमवार सुबह किसान हरिसिंह चुण्डावत खेत पर पहुंचा, तो कुएं से आवाज सुनाई दी। देखा तो वहां सूअर और पैंथर अपनी जान बचाने का प्रयास कर रहे थे।

सूचना मिलने पर डीएफओ विजयशंकर पांडे पहुंचे। वनकर्मियों ने पैंथर और सूअर को जाल डालकर बाहर निकाल लिया। कुएं से बाहर निकालते ही पैंथर जंगल की ओर भाग गया। वनकर्मियों ने सूअर को भी जंगल में छोड़ दिया।