
अब दिल्ली दूर नहीं की कहानी युवाओं को करेगी प्रेरित
जयपुर। युवाओं के संघर्ष पर आधारित रियल लाइफ बेस्ड फिल्म अब दिल्ली दूर नहीं 12 मई देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज होगी ।
जयपुर में फ़िल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर इमरान जाहिद और चाणक्य आईएएस एकेडमी के चेयरमेनए के मिश्रा स्टूडेंट्स से रूबरू हुए। मिश्रा ने बताया कि फिल्म एक इमोशनल-ड्रामा फिल्म है, जो एक मोटिवेशनल कहानी पर आधारित है। इसकी ज्यादातर शूटिंग दिल्ली में हुई है।
यह फिल्म एक रिक्शा चालक के बेटे की कहानी से प्रेरित है, जिसका नाम गोविंद जायसवाल है। गोविंद का चयन सिविल सेवा परीक्षा 2007 में बतौर आईएएस के रूप में हो चुका है। उस वक्त देश भर में इसकी काफी चर्चा भी हुई थी। फिल्म अभिनेता इमरान जाहिद कहते है- “ दरअसल यह फिल्म चाणक्य आईएएस एकेडमी के चेयरमेन व सक्सेस गुरू एके मिश्रा की अपने 30 वर्षों के संघर्षों की अवधारणा पर आधारित है, जो युवाओं को प्रेरित करने के साथ साथ काफी प्रभावित करेगी।
Published on:
09 May 2023 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
