
30 महिलाओं को बनाएंगे आत्मनिर्भर
कौशल प्रशिक्षण से मिलेगा रोजगार
एफएलओ मेंबर्स ने बताया कि नामांकित महिलाओं को स्कूल, अस्पताल और कारखानों जैसे रोजगार विकल्पों से भी जोड़ेंगे। दो माह में 30 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पूर्व चेयरपर्सन श्वेता चोपड़ा और विन्नी कक्कड़ भी इस मौके पर उपस्थित रहीं।एफएलओ सदस्य-निधि तोशनीवाल, श्रद्धा, शरद, शिवली और शालिनी सेठिया इस कारण का समर्थन करने के लिए उपस्थित थे।एफएलओ ग्रुप की महिलाओं का कहना है की इस प्रयास के ज़रिये वह महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने और उन्हें अपनी क्षमता का एहसास कराने का काम कर रही हैं ताकि मजबूत और सक्षम महिलाओं को आगे लाया जा सके जो समाज और परिवार में अपना योगदान दे सकें।फिक्की फ्लो ग्रुप इस तरह के सामाजिक कार्यों के ज़रिये ज़रूरतमंद महिलाओं की मदद करता आया है।महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्द्येश्य से एफएलओ की महिला सदस्यों की और से यह प्रयास किया गया है।कौशल प्रशिक्षण के ज़रिये महिलाओं को रोज़गारपरक कौशल सिखाया जायेगा
Published on:
12 Jun 2023 11:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
