29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे के कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई करेंगे: खाचरियावास

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शुक्रवार को कलाकार कॉलोनी पहुंचकर जयपुर शहर कांग्रेस के सचिव रामअवतार राणा की झगड़े में हुई मौत के बाद परिवारजनों को 2 लाख रुपए की नगद सहायता दी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Jun 26, 2021

जयपुर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शुक्रवार को कलाकार कॉलोनी पहुंचकर जयपुर शहर कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के सचिव रामअवतार राणा की झगड़े में हुई मौत के बाद उसकी पत्नी परिवारजनों को 2 लाख रुपए की नगद सहायता दी। मंत्री खाचरियावास ने कहा कि रामअवतार राणा हमारा कोरोना वॉरियर्स था जो बस्तियों में कोरोना संकट के दौरान सेवा का काम कर रहा था। कुछ अपराधियों ने जब वह झगड़ा शांत कराने के लिए पहुंचा तो छत पर से पत्थर फेंककर उसके सिर में चोट पहुंचाई जिससे वह 15 दिन तक एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा में जिंदगी और मौत से संघर्ष करता रहा आखिर उसकी मौत हो गई। खाचरियावास ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में 21 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है व अन्य जो मुजरिम बाकी हैं उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जयपुर की कच्ची बस्तियों में मोहल्लों में जो लोग शराब की कालाबाजारी, स्मैक और नशे का धंधा कर रहे हैं मैं उनको खुलकर चुनौती दे रहा हूं कि नशे का कारोबार करने वाले और गलत कानून विरुद्ध काम करने वाले अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा। अपराधियों के विरुद्ध जयपुर में विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जयपुर में बाहर से भी आ कर अपराधी कई मोहल्ले और बस्तियों में रहने लगे हैं उनकी सूचना पुलिस को दें जिससे उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके। मंत्री खाचरियावास के साथ इस दौरान पार्षद मनोज मुदगल, उमेश शर्मा, विजेंद्र तिवारी आदि थे।