
Rahul Gandhi Rajasthan Visit: इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। सत्तारूढ़ कांग्रेस ने फिर से सत्ता में आने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इसके मद्देनजर पार्टी ने अपने परंपरागत आदिवासी वोट बैंक को साधने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज बांसवाड़ा के मानगढ़ के दौरे पर हैं। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस की नजर आदिवासी अंचल के तहत आने वाली 19 विधानसभा सीटों पर है। उल्लेखनीय है कि 19 में से 16 सीटें एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
इसलिए, इस बेल्ट (बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और उदयपुर) के मतदाताओं को अपनी ओर बनाए रखने के लिए पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ रही। मानगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने शुरुआती संबोधन में कहा कि 1942 में आज ही के दिन महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था और आज ही विश्व आदिवासी दिवस भी है। उन्होंने कहा हम इस क्षेत्र का विशेष ध्यान रख रहे हैं।
आज के दिन को राजकीय अवकाश घोषित किया। उन्होंने कहा कि आदिवासियों का विकास हमारी प्राथमिकता है। हमने महंगाई को रोकने के लिए राहत कैंप लगाए। मुख्यमंत्री ने आगे कहा, आपने जो मांगा वो मैंने दिया। मैंने पहले कहा था कि आप लोग मांगते-मांगते थक जाओगे, लेकिन मैं देते-देते नहीं थकूंगा। बांगड़ इलाके का चहुमुखी विकास हमारा लक्ष्य है।। मणिपुर जल रहा है, लेकिन पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस मामले पर चुप हैं। पूरी दुनिया में मणिपुर के हालत पर हो रही चर्चा।
मणिपुर मामले पर राजनीति कर रहे पीएम मोदी
सीएम गहलोत ने कहा कि आदिवासी भाई-बहनों को नौकरी देने के लिए 2000 शिक्षकों का करेंगे ट्रांसफर करेंगे। मानगढ़ धाम स्मारक के तौर पर तैयार किया जाएगा। 35 करोड़ की लागत से यहां पुल बनेगा। केंद्र सरकार ने इसे बनाने का किया था वादा, लेकिन निभाया नहीं। अब राज्य सरकार इस काम को पूरा करेगी। हमनें मिनिमम गांरटी रोजगार नियम बनाया, पूरे देश सिर्फ राजस्थान में लागू है। जनता ने तय किया है कि राजस्थान में फिर से सरकार बनाएंगे।
Published on:
09 Aug 2023 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
