23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आटा चक्की की आड़ में बिक रही थी मदिरा

शहर के पॉश इलाके तेलीवाड़ा में आटा चक्की की आड़ में शराब बिक्री करने एवं एक ढाबे पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार देर शाम देशी व अंग्रेजी शराब जब्त कर 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Moti ram

Feb 11, 2015

शहर के पॉश इलाके तेलीवाड़ा में आटा चक्की की आड़ में शराब बिक्री करने एवं एक ढाबे पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार देर शाम देशी व अंग्रेजी शराब जब्त कर 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने अलग-अलग जगह पर कार्रवाई करते हुए हुए विभिन्न ब्रांड की 37 बीयर व 45 पव्वे जब्त किए। पुलिस उपनिरीक्षक सिराज मोहम्मद ने बताया कि तेलीवाड़ा में अवैध रूप से शराब बिक्री की इत्तला मुखबीर से मिली।

इस पर थाना प्रभारी गोपीचंद मीणा के निर्देशन में कांस्टेबल दीपसिंह, पंकज कुमार, महेन्द्र कुमार, महिपाल, मदन सिंह, इन्द्रजीत सिंह अन्य पुलिस कर्मियों ने दबिश दी, तो आटा चक्की की दुकान से विभिन्न ब्रांड की 22 बीयर, 12 देशी शराब के पव्वे बरामद कर तोलाचंद पुत्र अमर चंद तथा एक ढाबे से 15 बीयर व पव्वा बरामद कर नाथू लाल पुत्र गेफर लाल को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार नाथू लाल ने शराब काउंटर पर ही रखी थी। वह शराब की दुकान बंद होने पर ग्राहकों को अधिक दामों में शराब बिक्री करता था। इसी तरह तोलाचंद चक्की की आड़ लेकर शराब बिक्री का कारोबार करता है।

घर में शराब रखने के आरोपित को भेजा जेल
बांसवाड़ा। घर में किराने की दुकान व आटा चक्की की आड़ में शराब बिक्री के आरोपित को सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया।

यहां से आरोपित तेजपुर निवासी गोपाल उर्फ गुडिया पुत्र पन्नालाल कलाल को 24 फरवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए। पुलिस ने आरोपित के घर दबिश देकर विभिन्न ब्राडों की करीब 25 पेटी अंग्रेजी एवं देशी शराब जब्त की थी। आरोपित दुकान की आड़ में शराब बिक्री लंबे समय से कर रहा था।