इस पर थाना प्रभारी गोपीचंद मीणा के निर्देशन में कांस्टेबल दीपसिंह, पंकज कुमार, महेन्द्र कुमार, महिपाल, मदन सिंह, इन्द्रजीत सिंह अन्य पुलिस कर्मियों ने दबिश दी, तो आटा चक्की की दुकान से विभिन्न ब्रांड की 22 बीयर, 12 देशी शराब के पव्वे बरामद कर तोलाचंद पुत्र अमर चंद तथा एक ढाबे से 15 बीयर व पव्वा बरामद कर नाथू लाल पुत्र गेफर लाल को गिरफ्तार किया।