
जयपुर/नई दिल्ली। विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की सकुशल वतन वापसी के लिए पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने पाकिस्तान और विदेश मंत्रालय से अपील की है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समझौते के तहत सैन्य कैदी के साथ अच्छा व्यहवार करे। इसके साथ चेतावनी देते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि जितना जल्दी हो उनको रिहा करे यही पाकिस्तान के हित मे होगा।
बता दें कि अभिनंदन इस समय पाकिस्तान के कब्जे में हैं। बुधवार को पाकिस्तान के फाइटर जेट्स का पीछा करते हुए उनका जेट मिग-21 क्रैश हो गया और वह पाक की सीमा में गिर गए। वहीं सीमापार से बढ़ रहे तनाव पर कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि बॉर्डर इलाकों में रहने वाले सभी लोग तनाव नहीं बल्कि शान्ति और अच्छे रिश्ते चाहते हैं। पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच चलने वाली ट्रेन पिछले 2 दिन से जिस तरह से समझौता एक्सप्रेस रोक दी गई है। उसे भी बहाल करना चाहिए।
विंग कमांडर अभिनंदन का राजस्थान का नाता
विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का जोधपुर से भी नाता रहा है। उनके पिता एस. वर्धमान जोधपुर एयरबेस पर अस्सी के दशक में स्क्वाड्रर्न लीडर के रूप में तैनात थे।
शुरुआती परवरिश जोधपुर में हुई
वे भी डेजर्ट स्क्वाड्रर्न में मिग विमान के पायलट थे। वर्धमान एयर मार्शल के पद से सेवानिवृत्त हुए और फिलहाल चैन्नई में रहते हैं। अभिनंदन की शुरुआती परवरिश उनके पिता के साथ जोधपुर में ही हुई थी।
वे यहां स्थानीय स्कूल में भी पढ़े। पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए अभिनंदन वर्ष 2004 में भारतीय वायुसेना में कमिशन्ड हुए थे। इस दौरान वे जोधपुर भी कई बार आ चुके हैं। उनके कई साथी यहां विभिन्न स्क्वाड्रर्न में तैनात हैं।
चेन्नई के निवासी हैं अभिनंदन
अभिनंदन चेन्नई निवासी हैं और उनका परिवार उनकी सलामती की दुआएं कर रहा है। प्रदेशभर में उनके सकुशल लौटने को लेकर प्रार्थना हो रही है। चिंतित परिवार ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। 35 वर्षीय वर्धमान का जन्म 21 जून 1983 को हुआ था।
Published on:
28 Feb 2019 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
