27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Holiday : राजस्थान के इन जिलों में शीतलहर को लेकर स्कूलों में छुट्टी, जारी किए आदेश

Rajasthan School Holiday : मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए राजस्थान के तीन जिलों में स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाया है।

2 min read
Google source verification
School Holiday

Rajasthan School Holiday : जयपुर। राजस्थान में कड़ाके की सर्दी एक बार फिर जोर पकड़ेगी। शीतलहर, कोहरा और बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग ने इसका अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए भरतपुर, दौसा और अलवर जिले में स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाया है। इसको लेकर इन जिलों के जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर दिया है।

दौसा में 7 जनवरी को अवकाश घोषित (Dausa School Holiday)

मौसम विभाग की ओर जारी तेज सर्दी का अलर्ट को देखते हुए दौसा जिला कलक्टर ने जिले के सभी स्कूलों में 7 जनवरी को अवकाश घोषित कर दिया है। इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में संचालित समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का शीत लहर एवं ठंड के प्रकोप के मध्य नजर 7 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि अवकाश के दौरान स्टाफ यथावत कार्यरत रहेगा।

अलवर में 11 जनवरी तक रहेगी छुट्टी (Alwar School Holiday)

अलवर जिले में स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाया है। जिले में अब 11 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इस संबंध में जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं। जिला कलक्टर आर्तिका शुक्ला की ओर से जारी आदेश में बताया कि मौसम विभाग की ओर जारी पूर्वानूमान के आधार पर शीतलहर और तेज सर्दी को देखते हुए 7 से 11 जनवरी तक जिले में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों को शीतलहर और सर्दी के प्रभाव से बचाने एवं विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू रहेगा। शेष स्टाफ यथावत कार्य करता रहेगा।

यह भी पढ़ें : तेज सर्दी के बीच बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी, राजस्थान के इस जिले में 9 जनवरी तक रहेगा अवकाश

भरतपुर में 9 जनवरी तक रहेगा अवकाश (Bharatpur School Holiday)

वहीं भरतपुर के जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं के बच्चों का अवकाश 9 जनवरी तक घोषित कर दिया है। बता दें कि शिक्षा विभाग के शिविरा पंचाग के अनुसार स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक ही थे। लेकिन छह जनवरी को गुरु गोविन्द सिंह जयंती होने के कारण स्कूलों में अवकाश रहा है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग