
Rajasthan School Holiday : जयपुर। राजस्थान में कड़ाके की सर्दी एक बार फिर जोर पकड़ेगी। शीतलहर, कोहरा और बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग ने इसका अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए भरतपुर, दौसा और अलवर जिले में स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाया है। इसको लेकर इन जिलों के जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर दिया है।
मौसम विभाग की ओर जारी तेज सर्दी का अलर्ट को देखते हुए दौसा जिला कलक्टर ने जिले के सभी स्कूलों में 7 जनवरी को अवकाश घोषित कर दिया है। इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में संचालित समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का शीत लहर एवं ठंड के प्रकोप के मध्य नजर 7 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि अवकाश के दौरान स्टाफ यथावत कार्यरत रहेगा।
अलवर जिले में स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाया है। जिले में अब 11 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इस संबंध में जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं। जिला कलक्टर आर्तिका शुक्ला की ओर से जारी आदेश में बताया कि मौसम विभाग की ओर जारी पूर्वानूमान के आधार पर शीतलहर और तेज सर्दी को देखते हुए 7 से 11 जनवरी तक जिले में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों को शीतलहर और सर्दी के प्रभाव से बचाने एवं विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू रहेगा। शेष स्टाफ यथावत कार्य करता रहेगा।
वहीं भरतपुर के जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं के बच्चों का अवकाश 9 जनवरी तक घोषित कर दिया है। बता दें कि शिक्षा विभाग के शिविरा पंचाग के अनुसार स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक ही थे। लेकिन छह जनवरी को गुरु गोविन्द सिंह जयंती होने के कारण स्कूलों में अवकाश रहा है।
Published on:
06 Jan 2025 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
