
Jaipur Junction
जयपुर. जंक्शन (Jaipur Junction) के मुख्य प्रवेश-निकास द्वार पर वाहनों की भीड़ रहती है। यात्रियों की आवाजाही भी इधर से ही ज्यादा होती है। जबकि, हसनपुरा की ओर से रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने के लिए एक और गेट है, लेकिन उसका सही तरह से उपयोग ही नहीं किया गया। हालांकि, अब वहां पर मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है।
अभी परेशान लोग
रेलवे सुविधाएं विकसित करने पर जोर दे रहा है। द्वितीय प्रवेश द्वार (हसनपुरा की ओर) का अभी क्षेत्रफल 600 वर्ग मीटर है। इसे बढ़ाकर 17660 मीटर करने पर काम चल रहा है। यदि हसनपुरा वाले गेट से आवाजाही हो तो खातीपुरा, विद्याधर नगर से लेकर पृथ्वीराज नगर और अजमेर रोड पर बसी सैकड़ों कॉलोनियों से आने वाले यात्रियों को राहत मिल सकती है।
पैदल का भी रास्ता नहीं
अभी जिस मुख्य द्वार से यात्रियों की आवाजाही होती है, वहां हालात खराब हैं। बाहर निकलने पर ऑटो बड़ी संख्या में खड़े रहते हैं कि यात्रियों का निकलना मुश्किल हो जाता है। भारी बैग लिए यात्री वाहनों के बीच से रास्ता तलाशते हुए दिखाई देते हैं।
करेंगे कार्रवाई
नियमित रूप से स्टेशन के बाहर कार्रवाई की जाती है। यदि यात्रियों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है तो अस्थायी अतिक्रमण हटाया जाएगा। शनिवार को एक टीम ने जाकर मौका निरीक्षण किया है, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। -नीलकमल मीणा, उपायुक्त, सतर्कता शाखा, हैरिटेज निगम
Published on:
16 Apr 2023 02:13 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
