17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur : स्टेशन के मेन गेट पर भीड़ अपार, पिछले गेट को सुविधाओं की दरकार

जयपुर. जंक्शन (Jaipur Junction) के मुख्य प्रवेश-निकास द्वार पर वाहनों की भीड़ रहती है। यात्रियों की आवाजाही भी इधर से ही ज्यादा होती है। जबकि, हसनपुरा की ओर से रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने के लिए एक और गेट है, लेकिन उसका सही तरह से उपयोग ही नहीं किया गया। हालांकि, अब वहां पर मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Jaipur Junction

Jaipur Junction

जयपुर. जंक्शन (Jaipur Junction) के मुख्य प्रवेश-निकास द्वार पर वाहनों की भीड़ रहती है। यात्रियों की आवाजाही भी इधर से ही ज्यादा होती है। जबकि, हसनपुरा की ओर से रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने के लिए एक और गेट है, लेकिन उसका सही तरह से उपयोग ही नहीं किया गया। हालांकि, अब वहां पर मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है।

अभी परेशान लोग
रेलवे सुविधाएं विकसित करने पर जोर दे रहा है। द्वितीय प्रवेश द्वार (हसनपुरा की ओर) का अभी क्षेत्रफल 600 वर्ग मीटर है। इसे बढ़ाकर 17660 मीटर करने पर काम चल रहा है। यदि हसनपुरा वाले गेट से आवाजाही हो तो खातीपुरा, विद्याधर नगर से लेकर पृथ्वीराज नगर और अजमेर रोड पर बसी सैकड़ों कॉलोनियों से आने वाले यात्रियों को राहत मिल सकती है।

पैदल का भी रास्ता नहीं
अभी जिस मुख्य द्वार से यात्रियों की आवाजाही होती है, वहां हालात खराब हैं। बाहर निकलने पर ऑटो बड़ी संख्या में खड़े रहते हैं कि यात्रियों का निकलना मुश्किल हो जाता है। भारी बैग लिए यात्री वाहनों के बीच से रास्ता तलाशते हुए दिखाई देते हैं।

करेंगे कार्रवाई
नियमित रूप से स्टेशन के बाहर कार्रवाई की जाती है। यदि यात्रियों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है तो अस्थायी अतिक्रमण हटाया जाएगा। शनिवार को एक टीम ने जाकर मौका निरीक्षण किया है, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। -नीलकमल मीणा, उपायुक्त, सतर्कता शाखा, हैरिटेज निगम