
राजस्थान में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है। पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी के साथ ही अब अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों पर भी कार्रवाई तेज हो गई है। इन्हें भी वापस बांग्लादेश भेजने को लेकर सरकार अपने स्तर पर तैयारी कर रहीं है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज शाम को इस संबंध में बैठक लेंगे। बैठक में गृह विभाग, पुलिस, खुफिया एजेंसियों और आप्रवासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
सीएम इस बैठक में राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान, सुरक्षा जोखिम और उन्हें डिपोर्ट की प्रक्रिया पर अधिकारियों से बात करेंगे। पिछले दिनों जयपुर पुलिस ने एक विशेष सर्च अभियान के दौरान बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था। जो बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे थे। यह न केवल जयपुर, बल्कि अजमेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर और अन्य जिलों में भी बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं। इन लोगों के पास फर्जी तरीके से बनाए गए दस्तावेज भी है।
सरकार को अब इस बात की चिंता है कि इन अवैध नागरिकों का उपयोग असामाजिक गतिविधियों में हो सकता है। खासकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। ऐसे में अवैध नागरिकों की मौजूदगी को लेकर खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर है।
Updated on:
30 Apr 2025 10:13 am
Published on:
30 Apr 2025 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
