26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो पक्षों में झगड़ा, अस्पताल में तोडफ़ोड़

अस्पताल में मेडीकल कराने के दौरान हुई मारपीट क्रास मामला दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification

image

veerendra singh

Jan 03, 2017

guna

guna


गुना.
शहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की शाम जाटपुरा में पैसे को लेनदेन
को लेकर एक व्यापारी और किसानों के बीच पैसे के विवाद हो गया।


इस विवाद में बीच बचाव करने गए युवक की आंख के ऊपर सिर में चोट आई है। शहर
कोतवाली टीआई विवेक अष्ठाना ने बताया कि शाम के समय जाटपुरा में अनाज के
पैसे क ो लेकर बलवीर साहू पुत्र प्रकाश साहू का वहीं के व्यापारी से विवाद
हो रहा था।इस विवाद को देखकर बीच बचाव के लिए मौके पर राजू ओझा पहुंच गया।
बताया जाता है इस दौरान विवाद बढ़ गया और स्थिति मारपीट की बन गई। जिसमें
राजू ओझा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उसकी आंख के ऊपर कनपटी
में चोट आई है। राजू ओझा को चोट आने के बाद उसे मेडीकल के लिए जिला अस्पताल
ले जाया गया। यहां पर दूसरे पक्ष को भी पुलिस मेडीकल के लिए ले गई। बताया
जाता है कि अस्पताल में मेडीकल के दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। यहां
पर राजू ओझा समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों
की भी जमकर मारपीट कर दी गई।

ये भी पढ़ें

image