
महिला ने काटी मंदिर में जेब, पुलिस ने दबोचा
गलता गेट थाना पुलिस ने मंदिर में जेब काटने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चुराए हुए 33 हजार 500 रुपए बरामद कर लिए।
डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि 2 अगस्त को भवानी नगर सीकर रोड मुरलीपुरा निवासी उदित गर्ग ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि वह माता पिता के साथ खोले के हनुमानजी दर्शन करने आया था। दर्शन करते समय किसी ने उसकी पेंट की पीछे वाली जेब में रखे सैतालिस हजार रुपए चोरी कर लिए ।इस पर गलता गेट थाने में मामला दर्ज करवाया गया। इस पर एडिशनल डीसीपी सुमन चौधरी, एसीपी सुनील प्रसाद शर्मा और थानाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई महिला नैना देवी उर्फ गंगोत्री बावरिया खाना बदोस जगतपुरा पुलिया के पास रहने वाली हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के 33 हजार 500 रुपए बरामद कर लिए।
Published on:
04 Aug 2022 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
