7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे के साथ बाइक पर पीहर जा रही थी ​महिला, रास्ते में हुआ दर्दनाक हादसा… मां की मौत, बेटा घायल

मां-बेटे को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर ( Bike Accident In Jaipur ) मार दी। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मां ने दम तोड़ ( Woman Death In Accident ) दिया। जानकारी के अनुसार मृतका ( Mother Death In Road Accident ) अपने बेटे कृष्णावतार शर्मा के साथ अपने पीहर देवलिया जा रही थी। इसी बीच पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी। जिससे हादसा हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Feb 07, 2020

Woman Death In Bike Accident Jaipur : Mother Killed In Bike Accident

Woman Death In Bike Accident Jaipur : Mother Killed In Bike Accident

सिंवारमोड़/जयपुर
अजमेर रोड़ के भांकरोटा में डीपीएस स्कूल के पास शुक्रवार को बाइक से जा रहे मां-बेटे को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर ( Bike Accident In Jaipur ) मार दी। जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में बेटे के मामूली चोट आयी है वही मां गंभीर रूप से घायल हो गई। जिससे पुलिस ने 108 एम्बूलेंस की सहायता से सवाईमानसिंह अस्पताल में भिजवाया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मां ने दम तोड़ ( Mother Death In Road Accident ) दिया।

बेटे के साथ अपने पीहर देवलिया जा रही थी

दुर्घटना के बाद अजमेर रोड़ पर जाम लग गया। पुलिस ने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइक को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। जानकारी के अनुसार मृतका ( Woman Death In Accident ) अपने बेटे कृष्णावतार शर्मा के साथ अपने पीहर देवलिया जा रही थी। इसी बीच पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी। जिससे हादसा हो गया।


टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू

भांकरोटा पुलिस थाना एएसआई उम्मेद सिंह ने बताया कि मृतका की शिनाख्त कानोता के हलदीनों की ढाणी निवासी भूरी देवी शर्मा उम्र 55 वर्ष, पत्नी रामजीलाल शर्मा के रूप में हुई है, शव का सवाईमानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुर्पूद कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

( प्रतीकात्मक तस्वीर )

यह भी पढ़ें...

रिश्वत ले रहा था हैडकांस्टेबल, ACB को देख परिवादी को लेकर भागा, टीम ने पांच किलोमीटर पीछा कर दबोचा



लहराते हुए चला रहा था बस, पुलिस ने रोककर जांच की तो निकला ये मामला, तुरंत 55 सवारियों को उतारा...



चाकू से बेरहमी से वारकर युवक की हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपितों के घर के बाहर किया दाह संस्कार