
Woman Death In Bike Accident Jaipur : Mother Killed In Bike Accident
सिंवारमोड़/जयपुर
अजमेर रोड़ के भांकरोटा में डीपीएस स्कूल के पास शुक्रवार को बाइक से जा रहे मां-बेटे को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर ( Bike Accident In Jaipur ) मार दी। जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में बेटे के मामूली चोट आयी है वही मां गंभीर रूप से घायल हो गई। जिससे पुलिस ने 108 एम्बूलेंस की सहायता से सवाईमानसिंह अस्पताल में भिजवाया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मां ने दम तोड़ ( Mother Death In Road Accident ) दिया।
बेटे के साथ अपने पीहर देवलिया जा रही थी
दुर्घटना के बाद अजमेर रोड़ पर जाम लग गया। पुलिस ने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइक को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। जानकारी के अनुसार मृतका ( Woman Death In Accident ) अपने बेटे कृष्णावतार शर्मा के साथ अपने पीहर देवलिया जा रही थी। इसी बीच पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी। जिससे हादसा हो गया।
टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू
भांकरोटा पुलिस थाना एएसआई उम्मेद सिंह ने बताया कि मृतका की शिनाख्त कानोता के हलदीनों की ढाणी निवासी भूरी देवी शर्मा उम्र 55 वर्ष, पत्नी रामजीलाल शर्मा के रूप में हुई है, शव का सवाईमानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुर्पूद कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
( प्रतीकात्मक तस्वीर )
यह भी पढ़ें...
Updated on:
07 Feb 2020 10:14 pm
Published on:
07 Feb 2020 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
