मानसरोवर थाना इलाके में महिला को घायल कर बलात्कार करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व में नकबजनी और चोरी में टोंक और अजमेर में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी देवली थाने का स्थाई वारंटी है।
डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि 23 मई को परिवादिया ने पर्चा बयान में बताया था कि रात को वह घर पर सो रही थी। 11.30 बजे उसके पति ऑटो लेकर चले गए। उसके बाद वह घर में अकेली सो रही थी। तभी रात 12 बजे एक व्यक्ति कूलर वाली खिड़की के रास्ते से अंदर आया और उसका मुंह और गला दबा दिया। पीड़िता का कहना है कि उसने हटाने की कोशिश की इस पर उस व्यक्ति ने उसके गले पर ब्लैड से कट मार दी जिससे उसके खून निकल गया। आरोपी बोला अगर तू चिल्लाई तो वह उसे जान से मार देगा। मेरा एक साथी बाहर खड़ा है। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ गलत काम किया। जाते समय वह उसके दोनों मोबाइल लेकर चला गया और कमरे को बाहर से बंद कर दिया। किसी तरह वरह खिड़की से बाहर निकली और कमरे का दरवाजा खोला। 9 महीने के बच्चे को लेकर बाहर आकर सामने थड़ी में सो रहे अपने ससुर को जगाया और अपति को फोन किया।
इस तरह पकड़ा आरोपीएसीपी मानसरोवर अभिषेक शिवहरे ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी हरिपाल सिंह, एसआई वन्दना के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने 200 से ज्यादा कैमरों को खंगाला। पुलिस ने आरोपी को चिन्हित कर उसे बूंदी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मनोज बलाई (25) नासिरदा टोंक का रहने वाला हैं।