17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाय बनाने के दौरान चिमनी से गिरा केरोसीन, जलने से महिला की मौत

राजधानी जयपुर के करधनी थाना इलाके में चाय बनाने के दौरान अचानक महिला की साड़ी पर ऊपर की ताक में रखी चिमनी से केरोसीन गिर जाने से आग लग गई । आग से महिला गंभीर रुप से जल गई जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई ।

less than 1 minute read
Google source verification

image

raghuveer singh

Feb 01, 2016

राजधानी जयपुर के करधनी थाना इलाके में चाय बनाने के दौरान अचानक महिला की साड़ी पर ऊपर की ताक में रखी चिमनी से केरोसीन गिर जाने से आग लग गई । आग से महिला गंभीर रुप से जल गई जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई ।

महिला का साडी के आग पकडने के बाद चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन रसोई में पहुंचे। मिट्टी और पानी डाल कर आग को बुझाने का कोशिश की । गंभीर रूप से झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार किशनधाम निवासी मुकेश की 26 वर्षीय पत्नी बबीता 27 जनवरी को रसाई में चाय बना रही थी। चाय बनाने के दौरान ऊपर रखी चिमनी का केरोसीन महिला पर आ गिरा। गैस चूल्हे से महिला की साड़ी ने आग पकड़ ली।

चार दिन तक जिंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद महिला ने दम तोड़ दिया। आग से महिला करीब 70 फीसदी झुलस गई थी।