गांव मंदरपुरा के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रविवार को नसबंदी ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई। ऑपरेशन शुरू करते ही उसे दौरे आने लगे। इसलिए महिला की नसबंदी नहीं की गई और उसे नोहर सीएचसी रेफर कर दिया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के परिजनों ने मामले की जांच की मांग को लेकर पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम प्रभुदान चारण, थाना प्रभारी भंवरलाल आदि मौके पर पहुंचे। अधिकारियों की समझाइश के बाद पोस्टमार्टम के लिए तीन सदस्यीय बोर्ड का गठन किया गया। जानकारी के अनुसार मंदरपुरा पीएचसी में लगे शिविर में एक पुरुष और 17 महिलाओं की नसबंदी की जानी थी।