22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत में गेहूं निकालते समय थ्रेसर मशीन में दुपट्‌टा फंसा, महिला की मौत, घर में मचा कोहराम

फागी उपखण्ड के आवण्डिया गांव में खेत पर काम कर रही महिला की थ्रेसर में फंसने से मौत हो गई। हादसे के परिवार में कोहराम मच गया। हादसा गेहूं निकालने समय हुआ लेकिन महिला को अस्पताल ले जाने का भी मौका नहीं मिल सका और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Woman trapped in thresher machine dies in Phagi Jaipur

जयपुर। फागी उपखण्ड के आवण्डिया गांव में खेत पर काम कर रही महिला की थ्रेसर में फंसने से मौत हो गई। हादसे के परिवार में कोहराम मच गया। हादसा गेहूं निकालने समय हुआ लेकिन महिला को अस्पताल ले जाने का भी मौका नहीं मिल सका और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक आवण्डिया गांव के खेत में गेहूं निकालते समय कुछ गेहूं की बालियां बिखर कर ट्रैक्टर-थ्रेसर के ज्वाइंट के नीचे चली गई। उन्हें निकालने के लिए दिलबर (27) पत्नी रामफूल बागरिया के गले में लिपटा दुपट्‌टा मशीन में उलझ गया। थ्रेसर के घूमने से दुपट्टा उलझने से महिला की गर्दन टूटने से सिर लटक गया।

हादसे के दौरान मशीन को बंद किया गया लेकिन तब तक महिला दम तोड़ चुकी थी।ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकाला और फागी उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के ढ़ाई माह की पुत्री है।