6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में BJP की 5 सीटों पर महिलाओं ने ठोकी ताल, बढ़ेगी मुश्किलें…! जानें पूरी इनसाइट स्टोरी

Loksabha Election 2024 : भाजपा की पिछले दिनों दिल्ली में हुई केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश की 25 में से 22 सीटों में चर्चा हुई थी। पहली सूची में एक महिला को ही टिकट मिला, लेकिन ज्यादा महिलाओं को टिकट देने की बात सियासी गलियारों में चर्चा में आई।  

1 minute read
Google source verification
women_beat_bjp_on_5_seats.jpg

Loksabha Election 2024 : भाजपा की पिछले दिनों दिल्ली में हुई केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान के टिकटों पर जब चर्चा हो रही थी तो कुछ बड़े नेताओं ने ही एक सवाल किया कि क्या महिलाओं को टिकट नहीं देना चाहिए? यहां तक बात हुई कि 25 सीटें हैं। कम से कम तीन से पांच महिलाओं को तो टिकट देना ही चाहिए।

बैठक में प्रदेश की 25 में से 22 सीटों में चर्चा हुई थी, लेकिन 15 सीटों की ही घोषणा हुई और दस पर घोषणा रोक दी गई। पहली सूची में एक महिला को ही टिकट मिला, लेकिन ज्यादा महिलाओं को टिकट देने की बात सियासी गलियारों में चर्चा में आई।

राजस्थान में भाजपा ने 15 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बाकी 10 सीटों पर अभी प्रत्याशी उतारना बाकी है। बीजेपी ने अभी तक एक महिला को ही उम्मीदवार बनाया है। जिसके बाद से ही प्रदेश की महिला नेताओं को बाकी 10 सीटों पर हौंसले बुलंद है। किसी बड़ी महिला नेता को टिकट नहीं देने पर भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती है।

अजमेर: भाजपा महिला मोर्चा में पदाधिकारी सरिता गेना व संघ से ऋतु चौहान का नाम चर्चा में है।

टोंक-सवाईमाधोपुर : किरोड़ी सिंह बैंसला की पुत्री सुनीता बैंसला और राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर का नाम चर्चा में है।

जयपुर ग्रामीणः पार्षद राखी राठौड़ का नाम सामने आया है।

झुंझुनूंः सांसद नरेन्द्र कुमार की पुत्रवधु हर्षिनी कुल्हरि का नाम ज्यादा चर्चा में है। इनमें अलावा शालिनी गर्खा का नाम भी है।

दौसा : वर्तमान सांसद जसकौर मीना पुत्री अर्चना मीना के लिए टिकट मांग रही हैं।

यह भी पढ़े- बीकानेर में देर रात एक छोटे से सैलून पर अचानक क्यों पहुंचे CM भजनलाल, देखें VIDEO