
जयपुर. अंधेरी गुफा में छह ट्रेनर के निर्देश पर 90 मिनट में 50 महिलाओं ने टास्क पूरे किए। जिसमें हाथ से छूकर कपड़े के बारे में बताना, हाई टी और एक जगह से दूसरी जगह पर मूवमेंट करना, चेयर पर बैठना, दाल चीनी, इलायची, मसालें आदि को टच करके या सूंघकर बताना सहित कई टास्क शामिल थे। यह मौका था फिक्की लेडीज ऑगेनाईजेशन के जयपुर चैप्टर की ओर से आयोजित ‘डायलॉग इन द डार्क’ सेशन का।
‘बाहर ही नहीं आपके अंदर भी है उजाला’
चेयरपर्सन नेहा ढड्डा का कहना है कि इस सेशन से मेंबर्स को यह महसूस कराया कि यदि लाइफ में अंधेरा हो तो किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और उसके क्या परिणाम होते है। अंधेरी गुफा के अंदर जाने के बाद ट्रेनर्स ने मेंबर्स को कई टास्क दिए। मेंबर्स ने टास्क को पूरे करनी की कोशिश की। हमारा मानना है कि डायलॉग इन द डार्क जैसे सेशन में भाग लेकर लाइफ को बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि बाहर से कहीं ज्यादा उजाला आपके अंदर है बस उसे समझने की जरूरत है।
Published on:
29 Jul 2023 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
