scriptमहिला सशक्तिकरण में राजा राममोहन राय की महत्वपूर्ण भूमिका-निर्मल पंवार | 'Women Empowerment and Change in India in the Context of Raja Ram Moha | Patrika News

महिला सशक्तिकरण में राजा राममोहन राय की महत्वपूर्ण भूमिका-निर्मल पंवार

locationजयपुरPublished: Mar 21, 2023 12:01:31 am

Submitted by:

Rakhi Hajela

जयपुर। सिटी के एक निजी विवि के सोडाला कैम्पस में सोमवार से ‘राजा राम मोहन राय के सुधारों के संदर्भ में भारत में महिला सशक्तिकरण और परिवर्तन’ (‘Women Empowerment and Change in India in the Context of Raja Ram Mohan Roy’s Reforms’ ) विषय पर तीन दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला (regional workshop) शुरू हुई।

महिला सशक्तिकरण में  राजा राममोहन राय की महत्वपूर्ण भूमिका-निर्मल पंवार

महिला सशक्तिकरण में राजा राममोहन राय की महत्वपूर्ण भूमिका-निर्मल पंवार

जयपुर। सिटी के एक निजी विवि के सोडाला कैम्पस में सोमवार से ‘राजा राम मोहन राय के सुधारों के संदर्भ में भारत में महिला सशक्तिकरण और परिवर्तन’ (‘Women Empowerment and Change in India in the Context of Raja Ram Mohan Roy’s Reforms’ ) विषय पर तीन दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला (regional workshop) शुरू हुई।
यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने बताया कि राजा राम मोहन राय की 250 वीं जयंती के उपलक्ष्य में कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। कार्यशाला के विभिन्न सत्रों में वक्ताओं ने राजा राम मोहन राय के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि राजा राममोहन राय ने नारी समाज के उद्धार के लिए अनेक प्रयास किए, महिला सशक्तीकरण और सामाजिक बुराइयां दूर करने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

यह भी पढ़ें – जीवंत हुआ राधा कृष्ण का महारास


इन विशेषज्ञों को नवाजा अवॉड्र्स से
इस अवसर पर आईआईएफएम भोपाल के डॉ.एसपी सिंह और नागपुर के रिटायर्ड विंग कमांडर जगमल सिंह यादव को राजा राम मोहन राय लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं आनन्द गुजरात के एक कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. राजेश मोदी को राजा राम मोहन राय आउटस्टेंडिंग सोशल साइंटिस्ट अवॉर्ड, महाराज अग्रसेन यूनिवर्सिटी सोलन हिमाचल के डॉ.अभिषेक अवस्थी को राजा राम मोहन राय आउटस्टेंडिंग साइंटिस्ट अवॉर्ड से नवाजा गया।
देशभर के प्रतिभागी ले रहे हिस्सा
संस्कृति मंत्रालय की ओर से प्रायोजित कार्यशाला में एआईडीआरएस लखनऊ के निदेशक डॉ.एके सिंह ने राजा राम मोहन राय की महिला सशक्तिकरण में भूमिका और योगदान पर और नीति आयोग के डिप्टी एडवाइजर डॉ.आर वी पी सिंह ने ***** समानता और महिलाओं के विकास पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला में देशभर के करीब 400 विद्यार्थी, फैकल्टी मेंबर्स और शोधार्थी हिस्सा ले रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो