7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गिरोह को लीड करती थी महिला, रात होते ही SUV में सवार होकर करते ऐसा काम, पुलिस ने CCTV खंगाल कर पकड़ा तो सच जानकर उड़े होश

Jaipur News: महिला व उसके सहयोगी को चिन्हित कर उनसे पूछताछ की गई तो आरोपियों ने चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल लिया।

2 min read
Google source verification
Rajasthan-Police-3

Rajasthan Crime News: जयपुर ग्रामीण की किशनगढ़-रेनवाल थाना पुलिस ने दुकानों, फैक्ट्रियों के ताले तोड़कर तांबा, स्क्रेप व बैट्रियां चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर महिला सरगना सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है। गिरोह की निशानदेही पर साढ़े चार लाख रुपए का चोरी का माल भी बरामद किया गया है। वहीं वारदात में प्रयुक्त एसयूवी व बाइक जब्त की है।

जयपुर ग्रामीण एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि एक सप्ताह पहले शेख मोहमद व सांवरमल कुमावत निवासी रेनवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 मार्च की रात चौमूं रोड रेनवाल में चोर एक दुकान का ताला तोड़कर इनवर्टर, बैटरियां, सीसीटीवी डीवीआर चुरा ले गए। वहीं रेनवाल के बाग के बालाजी स्थित एक दुकान का शटर तोड़कर करीब 1 क्विंटल तांबा, स्क्रैप आदि ले गए।

मामला दर्ज होने के बाद एएसपी मुख्यालय रजनीश पूनिया के निर्देशन में जोबनेर सीओ प्रियंका वैष्णव व रेनवाल थानाधिकारी देवेंद्र चावला ने टीम का गठन किया और घटना के बाद टीम ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और एसयूवी के नंबरों के आधार पर संदिग्धों पर नजर रखी। महिला व उसके सहयोगी को चिन्हित कर उनसे पूछताछ की गई तो आरोपियों ने चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल लिया।

यह भी पढ़ें : पति-पत्नी में झगड़ा, एक-दूसरे को मारे चाकू, GNM के पद पर पोस्टेड पत्नी की मौत, सुबह ही किराए के कमरे में हुए थे शिफ्ट

उन्होंने सीकर, डीडवाना, कुचामन व रेनवाल में कई वारदातों को अंजाम दिया। थानाधिकारी देवेन्द्र चावला ने बताया कि गिरोह की सरगना लक्ष्मा बावरिया पत्नी दानाराम निवासी कच्ची बस्ती हसमपुरा, भांकरोटा, पूरण उर्फ फलों बावरिया निवासी मालेड़ा थाना नरैना व कबाड़ी पोमी पुत्र नंदकिशोर खटीक निवासी नकासा मोहल्ला सांभर को गिरफ्तार किया है। मास्टरमाइंड लक्ष्मा के खिलाफ लूट, डकैती-चोरी, नकबजनी के पाली, जोधपुर, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण के विभिन्न पुलिस थानों में करीब 10 अधिक मामले दर्ज हैं।

खुलासे में इनकी अहम भूमिका

वारदात का खुलासा करने में जोबनेर थानाधिकारी सुहैल खान, रेनवाल थाना प्रभारी देवेंद्र चावला, जोबनेर थाने के एएसआई मनोहर, रेनवाल थाने के कांस्टेबल प्रकाश, सुरेश एवं मुकेश की अहम भूमिका रही।

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, प्रेमी के साथ थाने पहुंची लड़की, माता-पिता हाथ जोड़ते रहे, आंखों से निकले आंसू, जानें फिर क्या हुआ

गिरोह को लीड करती है महिला

पुलिस ने बताया कि नकबजन गिरोह के सदस्य दिन में बाइक पर रैकी कर दुकानों व फैक्ट्रियों को चिन्हित करते। रात को एसयूवी में सवार होकर आते और ताले तोड़कर तांबा वायर व बैटरी चोरी कर ले जाते हैं। इसके बाद चोरी का सामान कबाड़ियों को बेच देते हैं। गिरोह ने 17 व 18 मार्च को रेनवाल, डूंगरी, भैंसलाना, करणसर व इटावा में सात वारदातों को अंजाम दिया था।

चोरी के बाद सभी आरोपी जयपुर जिले में रहे और जगह बदलते रहे। लक्ष्मा पूरे गिरोह को लीड करती है और रैकी के बाद अपने साथियों के साथ वारदातों को अंजाम देती है। वह गिरोह के सदस्यों के साथ रहकर उनका बचाव करती। महिला होने के नाते उस पर कोई शक नहीं करता था।

यह भी पढ़ें : रेवड़ी की तरह बटता गया फोन नंबर और वीडियो… 32 साल की महिला के साथ रेप कर रेपिस्ट ने 17 दोस्तों को सौंपा, उसके बाद भी मन नहीं भरा तो…