एजुकेट गर्ल्स, महिला अधिकारिता और एक्सेस डेवलपमेंट सर्विस की ओर से कौशल विकास में प्रशिक्षित महिलाओं के लिए जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें एंटरप्रेन्योर महिलाओं, प्रोड्यूसर कंपनी की 300 महिलाओं का आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ अजय कौशिक ने महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभागीय योजनाएं जैसे – वर्क फ्रॉम होम योजना, इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन व कौशल विकास, उड़ान योजना, आदि पर महिलाओं के साथ सीधा संवाद किया। महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक डॉ राजेश डोगीवाल ने महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। एजुकेट गर्ल्स के एसएमई लाइवलीहुड विपुल शर्मा ने महिलाओं को महिला अधिकारिता विभाग के साथ चलाए जा रहे विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी दी । साथ ही बताया कि कैसे एजुकेट गर्ल्स के महिला सशकितकरण कार्यक्रम से जुड़कर महिलाएँ आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बन रही हैं। इस अवसर पर असिस्टेंट डायरेक्टर डीसीएच शिव कुमार, कमिश्नर माइनॉरिटी महमूद अली खान , असिस्टेंट डायरेक्टर MSME अजय कुमार शर्मा ,मनीषा जैनी Consultant – CRY India ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन अम्बेडकर भवन, में हुआ। मंच संचालन हेमंत दीक्षित एक्सेस डवलपमेंट सर्विसेज के स्टेट हेड ने किया । समन्वयन विक्रम सिंह ने किया। कार्यक्रम में एजुकेट गर्ल्स के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज ज्ञान प्रकाश शर्मा ने जयपुर में चल रहे कार्यक्रमों से अवगत करवाया ।