
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रक्षाबन्धन के दिन रविवार 22 अगस्त को जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल) की सभी बसों में महिला यात्री नि:शुल्क यात्रा के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। लेकिन जेसीटीएसएल के कर्मचारियों ने अपनी मांगों के चलते रक्षाबंधन पर एक दिन के ऐच्छिक अवकाश पर रहने की घोषणा कर दी है। जिससे महिला यात्रियों के नि:शुल्क यात्रा पर बड़ा संशय हो गया है। त्योहार पर जेसीटीएसएल की बसें नहीं चली तो महिलाओं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
दो माह से नहीं मिला वेतन
जेसीटीएसएल के कर्मचारियों ने मंगलवार को लाल कोठी स्थित मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों को दो महीने से वेतन नहीं मिला है। जेसीटीएसएल एम्प्लाईज यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन के बाद प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा। साथ ही प्रबंधन के साथ वार्ता की। जिसमें प्रबंधन ने रक्षाबंधन से पहले दो माह के वेतन का एकमुश्त भुगतान करने का आश्वासन दिया। अन्य मांगों का भी सकारात्मक समाधान जल्द किए जाने का आश्वासन दिया। यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि रक्षाबंधन से पहले सभी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई तो रक्षाबंधन को सभी कर्मचारी एक दिन के ऐच्छिक अवकाश पर रहेंगें।
Published on:
17 Aug 2021 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
