
ग्रामीण ओलंपिक में लापरवाही आई सामने, जयपुर में देर रात तक सड़क पर परेशान होती रही कई महिला खिलाड़ी
जयपुर। राजधानी जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आज रविवार से ग्रामीण ओलंपिक का आखिरी चरण शुरू होने जा रहा है। ग्रामीण ओलंपिक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ सीएम अशोक गहलोत करेंगे। लेकिन इससे पहले ग्रामीण ओलंपिक में बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्टेट लेवल गेम में भाग लेने के लिए शनिवार शाम से टीमें जयपुर आना शुरू हुई। जिनके लिए प्रशासन की ओर से ठहरने की व्यवस्था की गई। लेकिन नागौर से आई महिला खिलाड़ियों की टीम शनिवार देर रात तक जयपुर में सड़क पर परेशान होती दिखाई दी। इन महिला खिलाड़ियों के लिए ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण इन्हे परेशानी का सामना करना पड़ा। महिला खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि यह एक बड़ी लापरवाही है। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है।
सीएम शाम पांच बजे करेंगे शुभारंभ..
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के चौथे चरण की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आज शाम पांच बजे उद्धाटन करेंगे। 16 से 19 अक्टूबर तक जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। जिसमें चार हजार खिलाड़ी भाग लेंगे, इसमें एक हजार सात सौ अस्सी से अधिक महिला खिलाड़ी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि चौथे चरण की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता एवं उपविजेता टीमों को एटलेंचर स्पोर्ट्स द्वारा सात लाख बीस हजार रुपए की राशि पुरस्कार के रुप में देकर सम्मानित किया जाएगा। छह खेलों में होने वाली राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में 33 जिलों के 3696 खिलाड़ी, 330 दल प्रशिक्षक व 66 दल प्रभारी भाग लेंगें। उद्घाटन समारोह में प्रतिभागी खिलाड़ियों के अलावा विभिन्न जिलों के 10 हजार से अधिक खिलाड़ी शिरकत करेंगें।
Updated on:
16 Oct 2022 10:05 am
Published on:
16 Oct 2022 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
