
जयपुर। महिला से दोस्ती कर इलाज में मदद करने के बहाने राजधानी में बुलाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस संबंध में फुलेरा निवासी पीडि़ता ने अशोक नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एसएचओ धर्मेन्द्र कुमार शर्मा के मुताबिक महिला ने इस्तगासे के जरिए दर्ज मामले में बताया कि कुछ समय पहले मोबाइल पर राहुल नाम के युवक से बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई।
आरोपित ने उसे बीमारी के इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में दिखाने के लिए जयपुर बुलाया। 26 अगस्त को यहां पहुंचने पर आरोपित ने उसे एसएमएस अस्पताल के सामने धर्मशाला में कमरा लेकर ठहरा दिया।
यहां पर राहुल ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। अचेतावस्था में आरोपित ने उससे दुष्कर्म किया। होश आने पर आरोपित ने चाकू दिखा डराया और किसी को बताने पर उठाकर ले जाने की धमकी दी।
Updated on:
22 Sept 2017 10:26 am
Published on:
22 Sept 2017 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
