जिले में इस बार आठ महिलाएं अंग्रेजी शराब दुकान की ठेकेदार बनी हैं। शहर के टाउन हॉल में शुक्रवार सुबह 11 बजे शराब की दुकानों के आवंटन के लिए लॉटरी निकाली गई। शाम साढ़े चार बजे तक अंग्रेजी शराब की कुल 23 दुकानों के लिए लॉटरी निकाली गई।
अंग्रेजी शराब की दुकानों के लिए जिले में चार हजार 189 जनों ने ऑनलाइन आवेदन किए। वहीं देसी शराब के 169 समूहों के लिए 164 दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया देर रात तक जारी थी। इस मौके पर एडीएम राजपाल सिंह, एएसपी केसरसिंह शेखावत, जिला आबकारी अधिकारी ओपी पंवार व अमरजीत सिंह आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। इन महिलाओं के निकली लॉटरी: सुजानगढ़ में मनोहरी, चूरू में प्रियंका, रतनगढ़ में आसु बानो व रुकसाना, राजगढ़ में मुन्नी देवी व अनिता तथा सरदारशहर पप्पूड़ी व संतोष के नाम अंग्रेजी शराब दुकान की लॉटरी निकली।
Read जर्मनी में रहने वालों को झुंझुनूं जिले में चाहिए शराब के ठेकेदिन भर रही आवेदकों की भीड़: लॉटरी प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही जिले के अलावा राज्य के अनेक जिलों व हरियाणा राज्य से लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। टाउन हॉल परिसर व आस-पास के क्षेत्र में आवेदकों की भीड़ रही। पुलिस ने टाउन हॉल के मार्ग पर बड़े वाहनों के आवागमन दिनभर बंद रखा।
पुलिस महकमा रहा चाक-चौबंद
लॉटरी प्रक्रिया के दौरान पुलिस प्रशासन चाक-चौबंद रहा। टाउन हॉल परिसर व आस-पास के क्षेत्र में पुलिस व आरएसी के जवान तैनात रहे।
यहां इतनी अंग्रेजी शराब की दुकानेंतहसील दुकानें महिला
चूरू 06 01
सुजानगढ़ 05 01
सरदारशहर 05 02
राजगढ़ 04 02
रतनगढ़ 03 02
कुल 23 08