22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Changemake: महिलाएं परिवार के साथ देश भी संभाल सकती हैं

राजस्थान पत्रिका और अग्रवाल महिला प्रकोष्ठ की ओर से 'स्वच्छ करें राजनीतिÓ विषय पर परिचर्चा

2 min read
Google source verification
jaipur news

महिलाएं परिवार के साथ देश भी संभाल सकती हैं

महिलाओं को यदि राजनीति में आगे आने का मौका मिलें तो निश्चित तौर पर देश का विकास होगा। राजस्थान पत्रिका के 'स्वच्छ करें राजनीति चेंजमेकर्स बदलावÓ के नायक महाअभियान के तहत गुरुवार को आयोजित परिचर्चा में महिला ब्रिगेड ने बेबाक अपने विचार रखे। मालवीय नगर शिवानंद मार्ग स्थित श्री अग्रसेन भवन में मालवीय नगर पत्रिका और अग्रवाल समाज महिला प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित इस परिचर्चा में महिलाओं ने देश के भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की। साथ ही महिलाओं ने कहा कि अब घर से निकलकर कुछ नया करने की आवश्यकता है, जिससे समाज में उनकी भागीदारी बढ़ सके। कार्यक्रम संयोजिका मिथिलेश बंसल ने कहा कि आज के समय में राजनीति दूषित होती जा रही है, इसलिए समाज के अच्छे लोगों को आगे बढ़ाकर राजनीति में लाने की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है। महिलाओं ने कहा कि पत्रिका की यह मुहिम चेंजमेकर की भूमिका निभा रही है। इसी तरह महिला वर्ग भी अपनी शक्ति के साथ गंदी राजनीति को जड़ से उखाड़ फेंके। आज की राजनीति में महिलाएं चेंजमेकर के रूप में बदलाव के नायक में आगे आए। महिलाओं ने कहा कि जब महिलाएं घर से लेकर पूरे परिवार को एकजुट करने का काम कर सकती हैं, तो देश को क्यों नहीं संभाल सकती। बशर्ते इसके लिए परिवार और समाज का साथ जरूरी है। लोग सोचतेे हैं कि महिलाएं राजनीति नहीं संभाल सकती, लेकिन यह गलत है। यदि नेक सोच तो महिलाएं पुरुषों के मुकाबले ज्यादा काम जनहित में करवा सकती है।

लिया संकल्प भी

परिचर्चा के इस दौरान ३० महिलाएं मौजूद थीं। इस अवसर में महिलाओं ने संकल्प लिया कि वह स्वच्छ राजनीति के लिए खुद सक्रिय होकर अन्य कोई प्रेरित करेंगी। राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सहयोग करेंगी तथा आपराधिक अतीत वाले, भ्रष्ट और अनैतिक राजनीति को साथ कभी नहीं देगी।

महिलाएं बदल सकती है तस्वीर

क्षेत्र की कामकाजी से लेकर हर फील्ड की महिलाओं ने परिचर्चा में हिस्सा लिया। महिलाओं ने कहा कि राजनीति में आजकल जनता के हित में काम कम और व्यक्ति विशेष पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है जो कि गलत है। महिलाएं राजनीति में आगे आकर इस विचारधारा को बदल सकती है।

वर्जन

महिलाओं को राजनीति में आगे आना चाहिए ताकि वह समाज में बेहतर से बेहतर काम कर सके। पत्रिका की यह पहल सराहनीय है।

-ज्योति वागलानी

राजनीति में भ्रष्टाचार को दूर करने की जरूरत है, ताकि अच्छे लोगों को आगे आने का मौका मिल सके। चेंजमेकर अभियान के जरिए महिलाएं राजनीति में आगे आकर गंदी राजनीति को स्वच्छ कर सकती है।

-शानू गोयल

हर क्षेत्र में महिलाएं आगे है लेकिन राजनीति में अक्सर लोग सोचते हैं कि यह पुरुष ही कर सकते हैं। महिलाओं का यदि मौका मिलता है तो वह बखूबी इस काम में भी अच्छा कर सकती है।

-सुशीला अग्रवाल

देश की राजनीति में बदलावा की जरूरत है, भ्रष्टाचार लोग राजनीति में आगे बढ़ रहे हैं। जब तक अच्छे लोग राजनीति में आगे नहीं आएंगे तब तक देश और क्षेत्र की जनता का विकास नहीं हो सकता।

-कोमल मनमानी

इन्होंने रखें अपने विचार

प्रीति सैन, सीमा शर्मा, रेणु वर्मा, प्रियंका आहूजा, कोमल मनमानी, शीला चांदवानी, अमिता शर्मा, विमला अग्रवाल, अनिता गोयल, सुमित्रा अग्रवाल, साधना गुप्ता, रश्मि गुप्ता, मीना गोयल, रेणु अग्रवाल, शैल गर्ग, मंजू बंसल, कुसुम गोयल, ज्योति मेवाड़ी, लक्ष्मी देवी, गुंजन अग्रवाल, दिव्या गुप्ता, शानू गोयल, माधुरी गुप्ता, आशा अग्रवाल, शालू देवी, निशा जैन, सुशीला अग्रवाल, गुुंजन गंगवानी, प्रिया जंबवानी सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।